ETV Bharat / state

एक तरफा प्यार में पगलाया आशिक! फिल्मी स्टाइल में छात्रा का किया अपहरण, महाराष्ट्र पुलिस ने छुड़ाया

author img

By

Published : May 8, 2023, 1:48 PM IST

Updated : May 8, 2023, 2:16 PM IST

Kidnapping of girl student in film style
फिल्मी स्टाइल में छात्रा का किया अपहरण

बालाघाट में फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण करने के मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर छात्रा को दस्तयाब कर लिया है. एक तरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे ने अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलेज जाते वक्त छात्रा को अगवा किया था. मुख्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

अपहरण के आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट। कहते हैं प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है और प्यार पहली नजर का हो तो सारी हदों को पार करने की दीवानगी सर चढ़कर बोलने लगती है. ऐसे ही प्यार में पागल एक आशिक ने अपनी दीवानगी की सारी हदें पार कर दी. मामला बालाघाट जिले के लांजी से सामने आया है. जहां युवक ने अपने साथियों के सहयोग से कॉलेज जा रही छात्रा का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया. आशिक ने पहले योजना बनाई और अपने साथियों के साथ बोलेरो कार लेकर पहुंचा, जब छात्रा कॉलेज जा रही थी तभी उसका रास्ते से ही अपहरण कर लिया. छात्रा चिल्लाती रही, रोती रहीं, पर युवक नहीं माने और उसे अपहरण कर महाराष्ट्र की ओर ले भागे. अपहरण की घटना देख लोगों ने कॉलेज प्राचार्य व पुलिस को जानकारी दी. महाराष्ट्र की रावणवाडी पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और लांजी पुलिस को सौंप दिया. जहां से पुलिस ने आरोपियों पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया.

सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी: जानकारी के अनुसार, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सोनवाने ने छात्रा के पिता को फोन के जरिए बताया कि उनकी बेटी का कॉलेज के सामने से अपहरण कर लिया गया है. जिसके बाद छात्रा के पिता लांजी थाने पहुंचे और आरोपी नितिन मुरकुटे के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने अपहृत छात्रा की पतासाजी के लिये टीम भेजी गई और महाराष्ट्र पुलिस को भी सूचित किया. महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की रावणवाडी पुलिस ने छात्रा को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इधर पुलिस ने मुख्य आरोपी नितिन मुरकुटे सहित अन्य 4 साथियों पर आईपीसी धारा 341, 354, 354डी, 323, 506, 365, 366, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया. न्यायालय में प्रस्तुत कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

छात्रा को जान से मारने की धमकी: पीड़ित छात्रा की माने तो वह लांजी बस स्टैण्ड से कॉलेज जा रहीं थी, तभी शुशि मंदिर के पास से बोलेरो वाहन लेकर नितिन मुरकुटे पहुंचा. नितिन मुरकुटे से उसकी शादी समारोह में मुलाकात हुई थी. तब से वह उसे पहचानती थी. छात्रा के मुताबिक पांच युवकों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया. शोर शराबा करने पर नितिन मुरकुटे ने धमकी दी की चिल्लाओगी तो मार डालेगें. साथ ही उससे शादी करने की बात भी कही. तभी महाराष्ट्र के रावनवाड़ी पहुंचते ही छात्रा ने शोर मचाया तो पास में गुजर रही रावणवाडी पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को रोककर छात्रा दस्तयाब कर लिया. मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा, लेकिन उसके 4 साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

एकतरफा प्यार में अपहरण: पुलिस थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि ''नितिन मुरकुटे छात्रा से एक तरफा प्यार करता था. इसी के चलते उनसे अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलेज जाते समय छात्रा को अगवा कर लिया और उस पर शादी करने का दबाव बनाया गया. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने लड़की को सही सलामत बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, फरार मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.'' पुलिस का कहना है कि ''जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

Last Updated :May 8, 2023, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.