ETV Bharat / state

वन विभाग की बड़ी लापरवाही, बाघ का शिकार करने वाला 1 आरोपी गिरफ्त से फरार

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 3:53 PM IST

बालाघाट में वन विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बाघ का शिकार करने वाले गिरफ्तार 8 आरोपियों में से एक वन विभाग की गिरफ्त से फरार हो गया है. (Tiger was hunted in Mandla) वहीं सीसीएफ ने अपनी लापरवाही मानते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.

accused absconded from forest department custody
वन विभाग की गिरफ्त से एक आरोपी फरार

वन विभाग की बड़ी लापरवाही

बालाघाट। जिले में वन विभाग(balaghat forest department) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बालाघाट वन विभाग की गिरफ्त से एक आरोपी फरार हो गया है (accused absconded from forest department). ये आरोपी बाघ के अवैध शिकार के मामले में पुलिस की रिमांड पर था. वन विभाग ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वन विकास निगम मोहगांव प्रोजेक्ट मंडला से बुधवार की रात बाघ के गड़े हुए शव को बाहर निकालने की कार्रवाई के दौरान एक आरोपी धनेश पंद्रे बालाघाट वन विभाग के चंगुल से फरार हो गया.

करंट लगाकर किया था बाघ का शिकार: जानकारी के अनुसार शनिवार की दरमियानी रात वारासिवनी व लालबर्रा वन विभाग की टीम ने लालबर्रा से सिवनी राजमार्ग 26 पर ग्राम सिहोरा के पास मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपितों को नर बाघ की खाल के साथ पकड़ा था. जिनकी निशानदेही पर दूसरे दिन रविवार को दोपहर बताए गए जगह से पांच अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया था. आरोपितों ने पूछताछ में करंट लगाकर बाघ का शिकार करना स्वीकार किया था(tiger hunted by current in balaghat). वन विभाग ने बाघ की खाल के साथ मंडला जिले के 8 लोगों को ग्राम सिहोरा लालबर्रा में पकड़ा था. जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपियों ने करंट लगाकर बाघ का शिकार करना स्वीकार किया था.

Tiger was hunted in Mandla
मंडला में हुआ था बाघ का शिकार

करंट का जाल बिछाकर बाघ का शिकार करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग के चंगुल से 1 आरोपी भागा

सीसीएफ ने स्वीकारी अपनी लापरवाही: इनमें से पांच को जेल भेजकर तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया था. बाघ का शिकार करने के बाद शव को गड़े हुए स्थान में ले गए थे. इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी धनेश पंद्रे मौके से फरार हो गया. जिसकी स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम की मदद से पतासाजी की जा रही है. वहीं सोमवार को वन विभाग की टीम ने बाघ के शव के परिक्षण की कार्रवाई की तो बॉडी से पंजे सहित नाखून, 3 दांत सहित अन्य अवशेष गायब मिले. जांच के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ के शव का बालाघाट में अंतिम संस्कार किया गया. मामले की जानकारी देते हुए बालाघाट के सीसीएफ नरेंद्र सेंगर ने बताया कि बाघ का शिकार मंडला में किया गया था. शिकार का कारण प्रथम दृष्टया यह बताया जा रहा है बाघ के कुछ अंगों को बेचकर पैसों के लिए किया गया है. आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ किया गया तो उनके निशानदेही पर बाघ के बॉडी को बरामद किया गया है. साथ ही और भी पूछताछ चल रही है. बहरहाल एक आरोपी रिमांड से फरार होने के मामले में सीसीएफ ने अपनी लापरवाही को स्वीकार करते हुए कहा की फरार आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.

Last Updated : Dec 30, 2022, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.