ETV Bharat / state

अनूपपुर कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस और नारेबाजी पर प्रशासन सख्त, लगाई धारा 144

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 12:40 PM IST

सरकारी काम में बाधा डालने पर अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 लागू कर दी है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. (Section 144 imposed in Anuppur collectorate)

section 144 imposed on the Anuppur collectorate premises
अनूपपुर कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144

अनूपपुर। अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 लगा दी है. उनका कहना है कि आए दिन जुलूस, आमसभा, नारेबाजी और ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग से कार्य प्रभावित हो रहा था, जिसके चलते यह फैसला लिया है. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए. इसमें कहा गया कि कार्यालय कलेक्टर के परिसर को प्रतिबंधात्मक क्षेत्र घोषित किया जाता है.

आंदोलनकारियों को नहीं मिलेगी एंट्री

आदेश में कहा गया है कि राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन अथवा कोई भी आंदोलनकारी व्यक्ति परिसर में प्रतिबंधित रहेंगे. जबकि ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग कलेक्ट्रेट परिसर एवं उससे लगे हुए 100 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित किया गया है. परिसर के मुख्य द्वार पर ही शांतिपूर्ण ढंग से कोई भी व्यक्ति और संगठन अधिकृत अधिकारी को ज्ञापन सौंप सकता है.

तीन दिन पहले देनी होगी जानकारी

किसी भी दल, संगठन, आंदोलनकारी व्यक्ति को जुलूस, आमसभा या नारेबाजी करने से तीन दिन पहले अनुविभागीय अधिकारी को जानकारी देनी होगी. विधिवत लिखित में अनुमति प्राप्त करने पर ही निर्धारित स्थल पर गतिविधियां कर सकेंगे. आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति और संगठन के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. कलेक्ट्रेट कार्यालय में यह आदेश 2 महीने तक ही प्रभावशील रहेगा.

(Section 144 imposed in Anuppur collectorate )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.