ETV Bharat / state

20 जनवरी को होंगे जैतहरी नगर परिषद में चुनाव, कलेक्टर ने जांची व्यवस्था

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 6:26 PM IST

अनूपपुर के नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्ड पार्षदों का चुनाव 20 जनवरी को होना है. जिसे लेकर कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

anuppur collector inspect arrangements
कलेक्टर ने जांची व्यवस्था

अनूपपुर। जिले के नगर परिषद जैतहरी में 20 जनवरी को होने वाले मतदान को ध्यान में रखते हुए मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. भ्रमण के दौरान रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार शंशाक , एसडीओपी कीर्ति बघेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे. कलेक्टर सोनिया मीना ने मतदान केन्द्र में मौजूद मतदान दलों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित निर्वाचन व ईवीएम की दक्षता के साथ परिचालन करने व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश मतदान कार्मिकों को दिए. उन्होंने मौके पर मतदान कार्मिकों के भोजन व आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली. कलेक्टर सोनिया मीना ने नगरीय निकाय जैतहरी के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिए.

6 हजार 593 मतदाता ईव्हीएम के जरिए करेंगे मतदान: नगर परिषद जैतहरी के नगरीय निकाय के पार्षद पद के आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान कराने के लिए 19 जनवरी को सुबह शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. मतदान दलों द्वारा सामग्री प्राप्ति और मिलान करने के बाद अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए निर्धारित वाहन से रवाना हुए. सुबह 11ः30 तक सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंच गए. वहां अपने दायित्वों का निर्वहन प्रारम्भ किया.

anuppur collector inspect arrangements
कलेक्टर ने जांची व्यवस्था

ईवीएम के जरिए होगा मतदान: 15 वार्ड पार्षदों के लिए 66 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. नगर परिषद जैतहरी के 6 हजार 593 मतदाता अपने-अपने वार्ड पार्षद का मताधिकार के जरिए चुनाव करेंगे. जिनमें 3 हजार 332 पुरुष व 3 हजार 261 महिला मतदाता हैं. 15 वार्डों के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदान कार्मिक के रूप में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 के लिए 60 शासकीय सेवकों की ड्यिूटी लगाई गई है. 8 रिजर्व कार्मिक रखे गए हैं. इस तरह कुल 68 शासकीय सेवकों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. जैतहरी नगर परिषद निर्वाचन के लिए 02 सेक्टर प्रभारी व 02 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 03, निरीक्षक स्तर के 04, उप निरीक्षक 02, प्रधान आरक्षक 18, आरक्षक 12, महिला आरक्षक 02, वन रक्षक 18, होमगार्ड 5 की संख्या में तैनात किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.