ETV Bharat / state

शादी के दौरान वीडियो बनाते समय हार्ट अटैक आने से 38 वर्षीय युवक की मौत

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 4:33 PM IST

आजकल युवाओं में हार्ट की बीमारी बढ़ती जा रही है. हार्ट अटैक से युवा मौत के शिकार हो रहे हैं. अनूपपुर जिले के एक गांव में बारात में शामिल एक युवक वीडियो बना रहा था कि उसे अटैक आया, जिससे उसकी मौत हो गई. (youth dies of heart attack) (death during making video in marriage)

youth dies of heart attack
वीडियो बनाते समय हार्ट अटैक

अनूपपुर। जिले के चचाई थानांतर्गत ग्राम विवेकनगर में रात में हो रही शादी का वीडियो बनाते समय अचानक चक्कर आने से गिरे 38 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल अनूपपुर ले जाया गया. वहां ड्यूटी डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल पुलिस चौकी अनूपपुर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा किया गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन को शव सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चक्कर आने से गिरा, सिर में चोट लगी : प्रथम दृष्टया युवक की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. मिली जानकारी अनुसार पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी रिशु पासवान पिता रामकुमार पासवान (38 वर्ष) अपने चचेरे भाई की शादी के लिए हावड़ा से कोरबा (छत्तीसगढ़) आया था. वह शाम को बारात के साथ चचाई थाना अंतर्गत ग्राम विवेकनगर में लल्लू पंडा की पुत्री के विवाह में शामिल हुआ. देर रात नाच गाने तथा शादी का वीडियो बनाते समय अचानक रिशु पासवान चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया, जिससे माथे के पास गंभीर चोट आई. लोग उसे बेहोशी की हालत मे जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रात साढ़े 12 बजे लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

सतना में 15 बच्चों की तबियत बिगड़ी, खराब नाश्ता करने की आशंका

हैरान हैं परिजन : पुलिस ने बताया कि ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी अनूपपुर के प्रधान आरक्षक मन्साराम सिंह मार्को द्वारा बुधवार सुबह परिजनों के सामने मृतक का शव का पंचनामा किया गया. पीएम कराने बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई है. परिजनों ने बताया कि रिशु पासवान बारात के साथ विवेकनगर में आया था. शादी कार्यक्रम के दौरान वह वीडियो बना रहा था, तभी अचानक चक्कर आने से गिर गया, जिससे माथे के पास चोट आने पर बेहोशी की स्थिति में जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाया गया. सभी परिजन इस हादसे से शोकाकुल हैं. (youth dies of heart attack)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.