ETV Bharat / state

Bhagoria Festival 2023: एमपी में बजने लगी मांदल, उत्साह से थिरक रहे आदिवासी

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 9:44 PM IST

Alirajpur Bhagoria Mela
अलीराजपुर भगोरिया पर्व

आदिवासी संस्कृति के भगोरिया पर्व की शुरुआत हो चुकी है. भगोरिया हाट मेले में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंच रहे हैं. ढ़ोल और मांदल की थाप पर यहां नेता से लेकर आम जनता तक थिरकते हुए नजर आते हैं.

उत्साह से थिरक रहे आदिवासी

आलीराजपुर। आदिवासी अंचलों में इन दिनों भगोरिया हाट की धूम मची है. चारों ओर भगोरिया का उल्लास है. इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ शनिवार को ग्राम नानपुर और उमराली भगोरिया हाट में शिरकत की. यहां पर ग्रामीणजनों ने पटेल बंधुओं का साफा बांधकर स्वागत किया.

Bhagoria Festival 2023
एमपी में बजने लगी मांदल

टेल बंधुओं ने बांधा शमा: पटेल बंधू ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्होंने भगोरिया तथा होली पर्व की शुभकामनाएं दी.पटेल बंधुओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ढ़ोल मांदल बजाकर गैर निकाली. इस दौरान पटेल बंधुओं ने ऐसा शमा बांधा की वहां मौजूद लोग अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए. जहां एक और विधायक मुकेश पटेल ने नानपुर मेले मे मांदल बजाई तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने थाली बजाकर उत्साहवर्धन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पटेल बंधुओं को कांधे पर बिठाकर जमकर नृत्य कराया.

भगोरिया से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

नेताओं की उमड़ी भीड़: पटेल बंधू मांदल की थाप पर ग्रामीणों के साथ नृत्य करते नजर आए. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चौहान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पंवार, राजेश चौधरी, जगदीश पप्पू पटेल, सरपंच अंगरसिंह भोरदिया, सरपंच भुरू भाई तीती, इकराम चौहान जपं सदस्य, मनीष चौहान, मुकेश अखाड़िया, शैलेन्द्र डोड़वा, धनसिंह चौहान, कमलेश पचाया, संजय चौहान,अर्जुन मौर्य, साकिर टेलर, सोनू वर्मा, ईरफ़ान मंसूरी, पिंटू सेन, मगन देवड़ा सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता ओर ग्रामीणजन उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.