ETV Bharat / state

Weekly Horoscope February : सिंह राशि का फरवरी के तीसरे सप्ताह के लिये राशिफल

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 7:16 AM IST

आपका आने वाला सप्ताह कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. साथ में भाग्यशाली दिन और रंग. क्या है इस सप्ताह का उपाय और सावधानी. 9 ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope February) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. Weekly horoscope 13th to 20th February. साप्ताहिक भविष्यवाणी. Shaptahik rashifal 13th to 20th February. साप्ताहिक राशिभविष्य.

weekly horoscope in hindi
साप्ताहिक राशिभविष्य

ईटीवी भारत डेस्क : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (Weekly horoscope 7th to 13th February) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि, नक्षत्र से दूसरी राशि, नक्षत्र में परिवर्तन करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है.

वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. सिंह राशि का (Weekly Horoscope February) साप्ताहिक राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है.

ये भी पढ़ें : सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

इस सप्ताह विवाहितों का गृहस्थजीवन तालमेल के साथ आगे बढ़ेगा, लेकिन जीवनसाथी के साथ कभी-कभी मतभेद उभर सकते हैं. आपको आपसी मतभेदों को समय रहते दूर करने की कोशिश करनी जरूरी होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह खट्टा-मीठा रहेगा. थोड़ी झड़प भी हो सकती है, लेकिन प्रेम भी रहेगा. भाग्य की बदौलत आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों का काम तेजी से आगे बढ़ेगा. आप अपने काम को एंजॉय करेंगे और अपने काम में अच्छे रिजल्ट भी ला कर दिखाएंगे, जिससे आपके बॉस भी खुश होंगे.

ये भी पढ़ें : गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे, कुछ राशियों को करना पड़ सकता है संघर्ष

व्यापार वर्ग को इस सप्ताह कुछ नया जानने का मौका मिलेगा, जिससे आपके बिजनेस में फायदा होगा. विद्यार्थियों को अभी पढ़ाई में आनंद आएगा. वे पाठ्यक्रम से अलग भी कुछ जानने को इच्छुक हो सकते हैं और इसमें उन्हें विद्वानों की भी मदद मिल सकती है. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह की शुरूआत उत्तम रहेगी. Weekly horoscope February. साप्ताहिक भविष्यवाणी. shaptahik rashifal in hindi. साप्ताहिक राशिभविष्य.

Yearly horoscope 2022 : शनि प्रधान है वर्ष 2022 शनि का प्रभाव रहेगा सभी राशि वालों पर, 3 राशियों पर है शनि की साढ़ेसाती तो 2 पर रहेगा ढैय्या का असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.