Yearly horoscope 2022 : शनि प्रधान है वर्ष 2022 शनि का प्रभाव रहेगा सभी राशि वालों पर, 3 राशियों पर है शनि की साढ़ेसाती तो 2 पर रहेगा ढैय्या का असर

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 6:08 AM IST

Yearly horoscope 2022

आने वाले नए वर्ष 2022 में सभी राशियों का हाल कैसा रहने वाला है. वर्ष 2022 में शनि का प्रभाव दिखेगा. आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री के अनुसार वर्ष 2022 शनि की प्रधान (shani shadhe shati and dhaiya) स्थिति रहेगी. किसकी किस्मत चमकेगी, कौन हो जाएगा कंगाल. ये जानने की उत्सुकता सभी में रहती है. ऐसे ही कुछ सवालों पर ईटीवी भारत ने बात की ज्योतिषाचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री से. Varshik rashifal 2022. Yearly horoscope 2022.

भोपाल : ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र शास्त्री के अनुसार काल गणना का पहला दिवस वर्ष का पहला दिन माना जाता है. वर्ष का वार उसी दिन से माना जाता है. इस बार 2022 का शुभारंभ शनिवार से हो रहा है. विक्रम संवत 2079 भी शनिवार से ही प्रारंभ हो रहा है. यानि 2022 शनि प्रधान वर्ष रहने वाला है. शनि प्रधान रहने की वजह से प्रजा में खुशहाली तो आएगी, लेकिन कई प्रकार की विपत्ति का भी सामना करना पड़ेगा. शनि देव मकर राशि में रहेंगे. अप्रैल से वे कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. दोनों ही राशियां शनि की राशियां है. नव वर्ष गुड़ी पड़वा भी शनिवार के दिन प्रारंभ होगा. कुल मिलाकर यह वर्ष शनि प्रधान माना जाएगा. आइए बताते हैं 12 राशियों पर इसके प्रभाव का विश्लेषण.

साल 2021-22 में मिथुन और तुला राशि वाले शनि ढैय्या की चपेट में हैं. शनि मकर राशि में विराजमान हैं. शनि की साढ़े साती की चपेट में धनु, मकर और कुंभ राशियां हैं. शनि वर्तमान में मकर राशि में वक्री चाल चल रहे हैं. 29 अप्रैल 2022 शुक्रवार को दोपहर 12:17 बजे तक मकर राशि में रहेंगे. उसके बाद मकर से कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जिससे कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या शुरू होगी. इस दौरान मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी.



मेष राशि - Aries - (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
इस राशि वालों को इस वर्ष आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे. अचानक उनको रुका हुआ पैसा प्राप्त होने लगेगा और इस वर्ष अच्छा लाभ मिल सकता है.

वृषभ - Taurus - (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
इस राशि वालों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा लेकिन उनकी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी. कुछ समस्याएं पैदा होंगी लेकिन उनका समाधान भी हो जाएगा. वृषभ राशि वालों को मिलाजुला परिणाम प्राप्त होगा.

मिथुन - Gemini (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
इस राशि वालों के लिए यह वर्ष थोड़ा ठीक रहेगा लेकिन कुछ पारिवारिक समस्याएं और विवाद भी उनके लिए उत्पन्न हो सकते हैं. पुराने कामों में गति आ सकती है.

साप्ताहिक भविष्यवाणी : इस हफ्ते 7 राशि वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, 3 के रोजगार में होगी उन्नति , 6 को धन-प्रॉपर्टी और Love-life का सुख


कर्क- Cancer - राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
इस राशि वालों के लिए 2022 कई तरह की अद्भुत सौगात लेकर आ रहा है. यदि बेरोजगार है तो रोजगार प्राप्त हो सकता है. नई नौकरी मिल सकती है. इसके अलावा भी इनको कई प्रकार के अपेक्षाकृत परिणाम प्राप्त होने के योग बन रहे हैं.

सिंह - Leo - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
इस राशि के जातकों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा लेकिन कुल मिलाकर उनके लिए यह वर्ष अच्छा रहने वाला है . इस राशि वालों के लिए 2022 लाभप्रद सिद्ध होगा.

कन्या -Virgo - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
इस राशि के जातकों को 2022 संघर्ष मय रहेगा. विवाद पूर्ण स्थितियां बन सकती हैं. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. इसके साथ ही रोग से बच कर रहना चाहिए. पारिवारिक विवाद और तनाव की स्थितिया इनके साथ उत्पन्न हो सकती हैं.

तुला - Libra - (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
इस राशि वालों के लिए वर्ष 2022 अच्छी सौगात लेकर आने वाला है.परिवार में शुभ और मांगलिक कार्यों की योजना बन सकती है. संतान पक्ष से इनको फायदा होगा .भूमि ,भवन और वाहन का लाभ भी इन्हें प्राप्त होगा.

वृश्चिक - Scorpio - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस राशि वालों को 2022 में कुछ संघर्ष का सामना करना पड़ेगा. मित्रों से विवाद उत्पन्न हो सकता है. कार्यक्षेत्र में भी इनको विवादित स्थितियों का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा. उच्च पद भी इनको प्राप्त हो सकता है. कुल मिलाकर मिला-जुला परिणाम प्राप्त होगा.

धनु - Sagittarius - (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
इस राशि के जातकों के लिए 2022 में अच्छा पद मिल सकता है . धन लाभ हो सकता है. भूमि ,भवन और वाहन का भी इनको फायदा होगा इसके अलावा संतान की उन्नति और प्रगति के अवसर भी देखने को मिलेंगे.

मकर -Capricorn- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
इस राशि वालों के लिए 2022 संघर्षपूर्ण रहेगा. इनको अधिक खर्च का सामना करना पड़ेगा. तनाव और दबाव पूर्ण स्थिति में यह काम करते रहेंगे.

कुंभ - Aquarius - (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
इस राशि के जातकों को 2022 में अच्छा फायदा होने के योग बन रहे हैं. रुका हुआ पैसा मिलेगा. इसके अलावा नया रोजगार और नया व्यापार भी शुरू हो सकता है. परिवार में शुभ और मांगलिक कार्यक्रम की योजना भी बन सकती है.

मीन - Pisces- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
इस राशि वालों को मिला जुला परिणाम प्राप्त होगा. आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा. घर परिवार में कुछ संघर्षमय और विवादित स्थिति निर्मित होगी लेकिन कार्यक्षेत्र व्यापार में इनको अपेक्षित परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा भी प्राप्त हो सकता है.

इन उपायों से मिलेगी राहत (shanivar ke upay)!
शनिवार (shanivar ke upay) के दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्‍नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. तांबे के कलश में जल के साथ शक्कर और दूध मिलाकर पश्चिम दिशा में मुंह कर पीपल के पेड़ को वृक्ष को जल दें. शनिवार व्रत के दिन नीले, बैंगनी या काले रंग के कपड़े पहनें. संभव हो तो दिन में व्रत रखें. शनि मंत्रों का जाप करें.

गुरु राशि परिवर्तन 2021: 12 साल बाद शनि की राशि कुंभ में गुरु का प्रवेश , अब बदलेगी इन 7 राशियों की किस्मत (Guru Rashi Parivartan November to April 2022)
जरूर करें पीपल वृक्ष की पूजा
शनिदेव के प्रभाव से परेशान हैं तो भगवान शिव का पूजन करें. शनिदेव भगवान शिव को गुरु मानते हैं और हनुमान जी की पूजा करें. उनके सामने सरसों या तिल के तेल का दीपक जलाएं. शमी का पौधा अपने हाथों से लगाएं, उसका पूजन करें. हर शनिवार (shanivar ke upay) को मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. सिर्फ शनिवार के दिन पीपल को छू सकते हैं इसलिए जल अर्पित करके वृक्ष (pipal ki puja) की पूजा और प्रणाम करें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है.अपने घर के आसपास सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे (peepal ki pooja) सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं और घर वापस आते समय पीछे मुड़ कर न देखें.

शनि महाराज को (shanivar ke upay) तेल के दीये के साथ काली उड़द और फिर कोई भी काली वस्‍तु भेंट करें. शनि प्रतिमा पर सरसों का तेल, तिल और कपड़ा अर्पण करें. शनि देव को भेंट चढ़ाने के बाद शनि चालीसा पढ़ें. दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ भी लाभदायक रहता है. शनि देव की पूजा करने के बाद हनुमान जी की पूजा करने, उनकी मूर्ति पर सिंदूर लगाने , गुड़, चना और केला चढ़ाने से शनि देव जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और दोनों देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.

नजरअंदाज न करें शादी के लिए मंडप तैयार करते समय इन बातों को, जानिये मंडप पूजा का महत्व

शनिवार, अमावस्या (Amavashya) और ग्रहण के दिन गरीबों और जरूरतमंदो को यथाशक्ति दान करें. शनिवार, अमावस्या और ग्रहण के दिन पैसों, काली चीजों का दान श्रेष्‍ठ है जैसे कि काली उड़द, जूते-चप्पल, छाता, नील-काले कपड़े, तिल या सरसों का तेल और कम्बल आदि. मछलियों को आटे की गोलियां, दाना खिलाएं. गरीबों की सेवा करें उन्‍हें तेल और उड़द से बना खाना खिलाएं या दान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.