ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने एसपी कार्यालय परिसर पर करवाया पौधारोपण

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 8:10 PM IST

पूर्व विधायक संतोष जोशी ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय परिसर में पौधरोपण करवाया है. इस दौरान एसपी राकेश सगर, रक्षित निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Former MLA planted tree in Agar SP office premises
एसपी कार्यालय परिसर पर करवाया पौधरोपण

आगर। पूर्व विधायक संतोष जोशी ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय परिसर में पौधरोपण करवाया है. इस दौरान एसपी राकेश सगर, रक्षित निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे. बता दें एसपी कार्यालय परिसर में गमले रखे हुए थे लेकिन उनमें रोपे गए पौधे बिना पनपे ही मुरझा गए, ऐसे में जब सुसनेर से पूर्व विधायक रहे संतोष जोशी किसी काम से एसपी से मिलने पहुंचे और जब परिसर के इन पौधों को देखा तो पूर्व विधायक ने एसपी से यहां नए पौधे स्वयं लगवाने की बात कही. जिसके बाद तत्काल पूर्व विधायक ने छायादार, फलदार व फूलदार कुल 40 पौधे मंगवाए और वहां रखे बड़े गमलों में रोपे. इस दौरान संतोष जोशी ने सुसनेर थाना क्षेत्र का परिसीमन कर कुछ गांवों को सुसनेर थाने के अंतर्गत लेने के लिए एसपी को एक आवेदन भी सौंपा है.

Former MLA planted tree in Agar SP office premises
एसपी कार्यालय परिसर पर करवाया पौधरोपण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.