ETV Bharat / state

FIR दर्ज होने के बाद विधायक ने SP से की TI को निलंबित करने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 4:55 PM IST

MLA reached SP office
एसपी ऑफिस पहुंचे विधायक

आगर मालवा में विधायक विपिन वानखेड़े कांग्रेस नेताओं के साथ एसपी से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने बड़ौद थाना प्रभारी के निलंबन की मांग की. साथ ही उन्होंने कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

आगर मालवा। विधायक विपिन वानखेड़े और बडौद थाना प्रभारी जतनसिंह मंडलोई के बीच तीखी नोकझोंक को लेकर विधायक पर दर्ज हुए मामले के बाद अब मामला और ज्यादा गरमाता जा रहा है. विधायक सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष व दर्जनों की संख्या में कांग्रेस नेता बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और बडौद थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग करते हुए एसपी राकेश कुमार सगर को ज्ञापन सौंपा. वहीं कांग्रेस नेताओं ने 30 नवंबर तक थाना प्रभारी पर कार्रवाई किये जाने का समय दिया. उसके बाद कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

MLA including Congress leader
कांग्रेस नेता सहित विधायक

यह है पूरा मामला

बता दें कि पिछले दिनों ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसिंह तंवर पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया था. बाद में पुलिस के दो-तीन वाहन तंवर को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. इस बात को लेकर सोमवार को विधायक विपिन वानखेड़े बडौद थाने पहुंचे थे और थाना प्रभारी पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था. इसी दौरान थाना प्रभारी और विधायक वानखेड़े के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. मंगलवार को बडौद थाना प्रभारी मंडलोई ने विधायक विपिन वानखेड़े सहित 8 नामजद तथा 40 अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय बाधा का मामला दर्ज कराया था. ऐसे में अब बुधवार को विधायक सहित अन्य नेता थाना प्रभारी के निलंबन की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे.

थाना प्रभारी के निलंबन की मांग

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबुलाल यादव ने कहा कि भाजपा के दबाव में बडौद थाना प्रभारी काम कर रहे हैं. इसीलिए उन्होंने हमारी पार्टी के विधायक पर भी मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि एसपी को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि 30 नवंबर तक थाना प्रभारी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया जाए. नहीं तो उसके बाद जिला स्तर पर उग्र अंदोलन किया जाएगा. वहीं प्रदेश के सभी जिलों में भी पुलिस प्रशासन का पुतला जलाया जाएगा.

विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा कि बडौद थाने में आम लोगों की परेशानी बिल्कुल नहीं सुनी जाती है. वहां के थाना प्रभारी का रवैया तानाशाही वाला है. हमारे नेता पर झूठी एफआईआर को लेकर थाना प्रभारी से बात करने पहुंचे थे. उन्होंने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया है. पुलिस का यह रवैया काफी खराब है. हम थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.