ETV Bharat / state

आगर मालवा : बाबा बैजनाथ मंदिर में जिला प्रशासन ने लगाई सेनिटाइज मशीन

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:36 PM IST

आगर में बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेनिटाइज मशीन लगाई है, जिससे सेनिटाइज होकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करेंगे.

District administration installed sanitation machine in Baba Baijnath temple of agar
बाबा बैजनाथ मंदिर में जिला प्रशासन ने लगाई सेनfटाइज मशीन

आगर। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं को सेनिटाइज करने के लिए आगर जिला प्रशासन द्वारा ऑटोमेटिक सेनिटाइज मशीन लगाई गई है. अब यहां आने वाला हर एक श्रद्धालु सेनिटाइज होकर ही मंदिर के अंदर जा पाएगा.

बता दें कि सावन माह के दौरान बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में पूरे महीने के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में इस समय कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है.

दर्शन के पहले भक्तों को गली नुमा जगह से सेनिटाइज होकर निकलना होगा. उसके बाद ही दर्शन कर सकेंगे. बता दें कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की लापरवाही भी देखी जा रही है. श्रद्धालु बिना मास्क लगाए ही अंदर प्रवेश कर रहे हैं. वही मंदिर प्रबंधन द्वारा भी ऐसे श्रद्धालुओं को टोका नही जा रहा है , ऐसे में इस लापरवाही से भी संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहेगा.

वहीं मंदिर पुजारी भभूत पूरी ने बताया कि प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को सेनिटाइज करने के लिए सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है. मंदिर में प्रवेश के लिए यही से होकर जाना होगा. बता दें कि आगर में अब तक कोरोना के 20 मरीज दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 4 दर्ज की गई है. वहीं अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 14 दर्ज की गई है, वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.