ETV Bharat / state

MLA विपिन वानखेड़े का सीएम को पत्र, लिखा- विधायकों को लगवाएं वैक्सीन

author img

By

Published : May 14, 2021, 2:53 PM IST

Congress MLA wrote a letter to CM
कांग्रेस विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है. इस बीच आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने विधायकों को वैक्सीन के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है.

आगर मालवा। जिले में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. इसे देखते हुए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ लोगों से कोरोना की सारी गाइडलाइन को पालन करवा रहा है. इस बीच आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर विधायकों की जिंदगी को लेकर चिंता जताया है. उन्होंने प्रदेश के सारे विधायकों को वैक्सीन लगाने के लिए सरकार से मांग की है. उनका पत्र के माध्यम से सूबे की सरकार से कहना है कि वैक्सीन के अभाव में यदि किसी विधायक की मौत होती है, तो उसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री होंगे.

विधायक ने पत्र में कही ये बातें

आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने विधायकों को वैक्सीन लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि "विधायक जो इस कठिन समय में सबसे ज्यादा जनता के बीच रहकर सहयोग कर रहे हैं उन्हें ही आपने फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में नहीं रखा है. आज विधायक खुद कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए परेशान हो रहे हैं क्योंकि उन्हें फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा प्राप्त नहीं है. विधायक जो खुद अपनी जान दांव पर लगाकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं उनको फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा ना देना दुर्भाग्यपूर्ण है. "

Congress MLA wrote a letter to CM
कांग्रेस विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

प्रदेश में कोरोना से 4 विधायकों की मौत

कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने सीएम को लिखे पत्र में आगे लिखा है कि "जैसा कि आपको भी विदित है मध्यप्रदेश में 4 विधायकों की मृत्यु कोरोना के कारण हो चुकी है और आने वाले समय में अगर वैक्सीन के अभाव में किसी विधायक की मृत्यु कोरोना से होती है तो क्यों न उसका जिम्मेदार आपको माना जाए? "

पत्नी की मौत पर 130 KM साइकिल चलाकर अंतिम संस्कार में पहुंचा पति

सीएम की होगी पूर्ण जिम्मेदारी

कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े पत्र के माध्यम से कहा है कि "अगर ऐसे में किसी विधायक को अपने या अपने परिवार की सूरक्षा की दृष्टी से आपके आगे हाथ फैलाने पड़े तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. विधायकों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करना या ना करना यह निर्णय तो आपका है किंतु वैक्सीन के अभाव में किसी भी विधायक या उसके परिवार की कोरोना से मृत्यु होती है तो इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार आपको ही माना जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.