ETV Bharat / state

आगर मालवाः कलेक्ट्रेट में हुई जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समीक्षा समिति की बैठक

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 1:48 PM IST

आगर मालवा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैंकर्स सलाहकार समीक्षा समिति की बैठक हुई. कलेक्टर ने कहा कि, बैंकर्स पेंडिंग ऋण प्रकरणों का प्राथमिकता से अपने स्तर पर निराकरण करें. बैंकर्स और विभागीय अधिकारी, हितग्राही को कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से जोड़कर, उससे जानकारी प्राप्त कर प्रकरणों का निराकरण करें.

collector during meeting
बैठक के दौरान कलेक्टर व अन्य

आगर मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टर सभाकक्ष में बैंकर्स सलाहकार समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में कलेक्टर ने स्व-रोजगार योजनाओं से जुडे़ विभागोंं एवं बैंकों के त्रैमासिक लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि, जिले में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु अधिकारी एवं बैंकर्स आपसी समन्वय से कार्य करें. स्व-रोजगार योजनाओं में अधिक से अधिक प्रकरण बैंकों को प्रेषित कर उनमें ऋण वितरण करवाएं.

उन्होंने कहा कि, बैंकर्स पेंडिंग ऋण प्रकरणों का प्राथमिकता से अपने स्तर पर निराकरण करें. बैंकर्स और विभागीय अधिकारी, हितग्राही को कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से जोड़कर, उससे जानकारी प्राप्त कर प्रकरणों का निराकरण करें. जिन प्रकरणों का निराकरण संभव नहीं है. उनमें संबंधित को अवगत कराए. बैंकर्स अपने रूटीन के कार्यां के साथ-साथ शासकीय योजनाओं में भी समयसीमा में लक्ष्यपूर्ति करें.

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, विभागीय अधिकारी बैंकों को प्रेषित प्रकरणों की समीक्षा निरन्तर करते हुए उनमें ऋण वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें. कलेक्टर ने सभी उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि, बैंकों में मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य करें. सभी ग्राहकों से भी कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं.

उपचुनाव 2020 की तैयारियों की समीक्षा बैठक

निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप-निर्वाचन, 2020 की शीघ्र घोषणा होना है. इसके दृष्टिगत अपर कलेक्टर एनएस राजावत ने गुरुवार को आगर विधानसभा उप निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में अपर कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, अधिकारी अपने अधीनस्थों से समन्वय कर निर्वाचन संबंधी कार्य करना शुरू करें. साथ ही प्रतिदिन की जानकारी से अवगत कराएं. निर्वाचन कार्य में उदासीनता एवं शिथिलता न बरती जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.