ETV Bharat / state

गांवों में घुस रहे सियार, पिता-पुत्र सहित बुजुर्ग महिला पर हमला

author img

By

Published : May 18, 2021, 8:34 PM IST

कोरोना कर्फ्यू के चलते अब जंगली जानवर रहवासी इलाकों में घुस रहे हैं. आगर मालवा के दो गांवों में सियार ने लोगों पर हमला कर दिया.

animal attacked on people in agar
पिता-पुत्र सहित बुजुर्ग महिला पर सियार ने किया हमला

आगर मालवा। कोरोना कर्फ्यू के चलते एक ओर जहां लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. तो वहीं खाने की तलाश में अब जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आगर मालवा के सुसनेर तहसील से सामने आया है. यहां के दो अलग-अलग ग्रामों में सियार ने लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों ही मामलों में लोगों को चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

रिहायशी इलाके में घुस रहे जंगली जानवर

मामला सुसनेर के ग्राम दिवानखेड़ी और सरदारपुर का है. ग्राम दिवानखेड़ी में सियार दिन में खाने की तलाश में रहवासी इलाके में पहुंच गया. इस दौरान उसने एक पिता-पुत्र पर हमला कर दिया. जिनको बाद में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं ग्राम सरदारपुरा में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अकेला देख उस पर भी सियार ने हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग महिला बुरी तरह से घायल हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुसनेर लाया गया है. जहां डॉक्टर बृजभूषण पाटीदार द्वारा इलाज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.