ETV Bharat / crime

शिवपुरी में बाइकर्स गैंग ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, पेट्रोल भराने गए युवक से की लूट, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 11:07 PM IST

शिवपुरी से एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक लूट का शिकार हो गया. इस घटना को बाइकर्स गिरोह ने अंजाम दिया है. पेट्रोल भराने गए युवक के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए (shivpuri bikers gang robbery).

shivpuri bikers gang robbery
शिवपुरी बाइकर्स गैंग डकैती

शिवपुरी। जिले में एक के बाद एक लूट की वारदात लगातार घट रही है. लगभग आधा दर्जन लूट की घटनाओं को बाइकर्स गिरोह के दौरा अंजाम दिया गया है. ताजा मामला शिवपुरी के काली पहाड़ी भितगवां से सामने आया है, जहां पेट्रोल भराने गए युवक के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है (shivpuri bikers gang robbery).

आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम: काली पहाड़ी भितगवां के रहने वाले 18 वर्षीय सुखबीर ने बताया कि, मानपुरा में उसके साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराने वे पिछोर थाने पहुंचा था. लौटते समय युवक अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने अचला देवी पेट्रोल पंप पर पहुंचा था. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे, जिन्होंने पेट्रोल कर्मचारियों को जगाकर पेट्रोल डलवाने में मदद की थी. इस बीच एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी. युवक को उसने अपनी बाइक पर बैठा लिया और आगे बढ़ गया. वह कुछ दूर ही जा पाया था कि पीछे बैठे युवक ने उसे बाइक रोकने को कहा, इतने में पीछे से उसके दोनों साथी भी बाइक से आ गए. तीनों ने मिलकर पहले युवक के साथ मारपीट की फिर जेब में रखा मोबाइल और साढ़े चार हजार रुपए लूट कर मौके से फरार हो गया.

बाइकर्स गैंग के 6 सदस्य पकड़े गए, गैंगवार के बाद एसपी ने की कार्रवाई

जांच में जुटी पुलिस: युवक के साथ हुई लूट की शिकायत सुखवीर ने पिछोर थाने में दर्ज कराई है. पिछोर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.