ETV Bharat / city

Last Shahi Sawari सोमवार को बाबा महाकाल की निकलेगी शाही सवारी, सिंधिया भी होंगे शामिल, ये है ट्रैफिक प्लान

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 8:23 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 8:36 PM IST

उज्जैन में सावन भादो के महीने में निकलने वाली बाबा महाकाल की आखिरी शाही सवारी कल सोमवार को निकलेगी. अंतिम सवारी में बाबा 6 रूपों में भक्तों को देंगे दर्शन देंगे. भक्तों की सुविधा के लिए उज्जैन पुलिस व प्रशासन ने महाकाल की नगरी का ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. Sawan bhado month Last Shahi Sawari,Jyotiraditya Scindia will be part of sawari

Sawan Bhado Month Last  Shahi Sawari
सोमवार को बाबा महाकाल की निकलेगी शाही सवारी

उज्जैन। सावन भादो माह में बाबा महाकाल प्रत्येक वर्ष अवंतिका नगरी के मुख्य मार्गों से हर सोमवार को परंपरा अनुसार भक्तों का हाल जानने नगर भम्रण को निकलते हैं. बाबा महाकाल की 22 अगस्त सोमवार को श्रावण भादौ माह की आखरी सवारी निकलेगी. ऐसे में बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है. हर वर्ष सिंधिया राजघराने से परिवार का सदस्य सवारी में शामिल होता आया है, ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार शाम 5 बजे राम घाट स्थित भगवान के पूजन में शामिल होंगे.

अंतिम सवारी में बाबा 6 रूपों में भक्तों को देंगे दर्शन: सोमवार को श्रावण भादो माह की अंतिम सवारी में बाबा महाकाल 6 रूपों में शाही व राजसी ठाठ बाट से निकलेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे. सवारी में रजत जड़ित पालकी में भगवान श्री महाकाल श्री चन्द्रमोलीश्वर स्वरूप में विराजित रहेंगे और हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर श्री उमा महेश जी के मुखारविंद, डोल रथ पर श्री होलकर स्टेट का मुखारविंद व बैलगाड़ी में डोल रथ पर श्री सप्तधान मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे. सवारी मार्ग व मन्दिर तक पहुंचने के लिए उज्जैन पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है जिससे भक्त सुगमता से बाबा के दर्शन कर सकें.

महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था: उज्जैन शहर को मुख्य पांच मार्ग आपस में जोड़ते हैं. इंदौर-सांवेर रोड से आने वाले हरिफाटक ब्रिज पर पार्किंग व वहीं से यू टर्न लेकर लाल पुल के नीचे से कर्क राज मंदिर पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे. नागदा बड़नगर बायपास रोड साइड से आने वाले कार्तिक मेला ग्राउंड की पार्किंग जो कि शिप्रा नदी किनारे दत्त अखाड़े के पास समीप है वहां वाहन पार्क करेंगे.

Sawan bhado month Last  Shahi Sawari of Baba Mahakal  tomorrow
सोमवार को बाबा महाकल की निकलेगी शाही सवारी

आगर मार्ग, मक्सी मार्ग, देवास मार्ग वाले कार्तिक मेला और कर्कराज दोनों जगह वाहन पार्क कर सकते हैं. साथ ही उज्जैन के दो रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप के श्रद्धालु लोकल वाहन से मंदिर के 100 मीटर क्षेत्र की दूरी तक जा सकेंगे और वहां से पैदल मंदिर व सवारी मार्ग तक पहुंचेंगे. हर एक रास्ते पर साइंग बोर्ड लगाए गए हैं. ट्रैफिक होमगार्ड, पुलिस बल, स्काउट गाइड, आर्मी स्टूडेंट, कोटवार, चौकीदारों, वोलेंटियर्स व नगर सुरक्षा समिति की तैनाती चप्पे चप्पे पर की गई है. बात सुरक्षा की करें तो DRONE, CCTV और CONTROL ROOM से भी निगरानी रखी जायेगी.

शाही सवारी का मार्ग: शाही सवारी श्री महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे शुरू होकर कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्शी बाजार, कहारवाड़ी, हरसिद्धि पाल, रामानुज कोट, रामघाट, गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, कमरी मार्ग, टंकी चौक, तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, सती गेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, कोट मोहल्ला होते हुए महाकाल मंदिर वापस पहुंचेगी. सवारी में शामिल होने वाली तमाम भजन मंडलियों के आयोजकों, संचालकों और सदस्यों को त्रिवेणी पार्किंग में निर्धारित समय (12:00 PM से 02:00 PM बजे तक) पर उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है. प्रत्येक व्यवस्था पॉइंट पर पूर्व से एंटी सेबोटाज चेकिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु या गतिविधि के दिखाई देने पर तत्काल संबंधित थाने या शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर (7049119001) पर कोई भी सूचित कर सकता है.

यातायात सुविधा के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र:

  • हरिफाटक ब्रीज से बेगमबाग की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • बेगमबाग टर्निंग से यादव धर्मशाला तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • सीमेंटेड मार्ग से भारत माता मंदिर तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • जयसिंहपुरा से चारधाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • दानीगेट से रामानुज कोट तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • गुदरी चैराहा से कहारवाडी से होकर रामघाट तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • गोपाल मंदिर से गुदरी चैराहा तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • महाकाल घाटी चैराहा से महाकाल मंदिर तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • तेलीवाड़ा से कमरीमार्ग तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • कंठाल से तेलीवाड़ा तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • छत्री चैक से कंठाल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • बियावानी से तेलीवाड़ा तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • नरेन्द्र टाकीज से कंठाल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • निकास चैराहे से तेलीवाड़ा तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • छीर सागर टर्निंग से कंठाल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • भार्गव तिराहे से टंकी चैक तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • केडी गेट से कमरीमार्ग तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • चक्रतीर्थ टर्निंग से दानीगेट तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • शंकराचार्य से दानीगेट तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • तोपखाने से लोहे का पुल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.
  • गधापुलिया से इंटरपिटीशन तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें.

सवारी मार्ग के आकस्मिक निकासी मार्ग:

  • महाकाल घाटी से हरिफाटक टी, हरिफाटक चौराहा
  • महाकाल घाटी से लोहे का पुल होते हुये दौलतगंज, देवास गेट
  • सतयुग होटल के पास से व्यायामशाला की गली से लोहे का पुल होकर दौलतगंज
  • गणगोर दरवाजे से छोटी रपट होते हुये शंकराचार्य
  • कमरीमार्ग से केडी गेट होते हुये पत्ती बजार, जूना सोमवारिया
  • तेलीवाड़ा चौराहे से निकास चौराहा
  • कंठाल से कोतवाली एवं दौलतगंज
  • मुसद्दीपुरा चौराहा से ढाबरीपीठा होकर नई सड़क
  • भगत जी चौराहे से छोटा सर्राफा होकर नमकमंड़ी से नई सड़क
  • छत्री चौक बैंक ऑफ इंडिया के सामने से लखेर वाड़ी होकर लोहे का पुल अथवा नमक मण्डी होकर नई सड़क.

आम जनता से अपील: पुलिस प्रशासन उज्जैन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि सोशल मीडिया (फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भ्रामक प्रचार प्रसार न करें. पुलिस ने कहा है कि भ्रामक प्रचार करने वाले और सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. (Sawan bhado month Last Shahi Sawari) (Jyotiraditya Scindia will be part of sawari)

Last Updated :Aug 21, 2022, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.