ETV Bharat / city

MP Urban Body Election: चुनाव में मतदान का उत्साह, तेज बारिश के बीच मतदान केंद्र पहुंच रहे मतदाता

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 1:03 PM IST

उज्जैन में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान (MP Nikay Chunav Second Phase Voting) सुबह से जारी है. मतदान को लेकर मतादाताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. (MP Urban Body Election) मतदान करने के लिए मतदाता भारी संख्या में बारिश होने के बावजूद मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.

MP Urban Body Election
नगरीय निकाय चुनाव उज्जैन

उज्जैन। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. (MP Nikay Chunav Second Phase Voting) शहर सरकार चुनने के साथ जिले की 6 निकायों, में भी मतदान हो रहा है. महिदपुर, खाचरौद, नागदा, तराना, माकड़ोन और उन्हेल में सुबह 7 से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक होगा. जिले के 6 लाख 62544 मतदाता अपने क्षेत्र का पार्षद चुनेंगे. (MP Urban Body Election)मतदान के लिए 836 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें संवेदनशील केंद्रों की संख्या 172 है. 17 जुलाई को मतगणना के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

MP Urban Body Election
तेज बारिश के बीच मतदान केंद्र पहुंच रहे मतदाता

जानिए नगर पालिकाओं की स्तिथि :

- महिदपुर में कुल 18 वार्ड, 24349 मतदाता, 36 केंद्र हैं.

- खाचरोद में कुल 21 वार्ड, 27630 मतदाता, 37 केंद्र हैं.

- नागदा में कुल 36 वार्ड, 77225 मतदाता, 96 केंद्र है.

MP Nikay Chunav Second Phase Voting: शहडोल जिले के 3 नगरपरिषद और एक नगरपालिका में मतदान जारी, लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग

जानिए नगर परिषदों की स्तिथि
- तराना में कुल 15 वार्ड, 21798 मतदाता, 31केंद्र हैं.

- माकड़ौन में कुल 15 वार्ड, 9552 मतदाता, 15 केंद्र हैं.

- उन्हेल में कुल 15 वार्ड, 11448 मतदाता, 16 केंद्र हैं.

MP Urban Body Elections: बारिश में मतदान का उत्साह, लाइन में लगकर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया मतदान

इंजीनियरिंग कालेज में होगी मतगणना: मतदान की तैयारियां एक दिन पहले ही जिला कलेक्टर आशीष सिंह और एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के अनुसार पूरी कर ली गई थी. पुलिस सुरक्षा को 4 सेक्टर में बांटा गया है. 2200 से अधिक प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है.निगम के महापौर एवं पार्षद पद के चुनाव के मतों की गणना 17 को सुबह 9 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की जाएगी. इसके बाद एवं परिणामों की घोषणा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.