ETV Bharat / city

ETV भारत की खबर का असर, दिव्यांग कीर्ति के इलाज और पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:14 PM IST

satna news
सतना न्यूज

सतना जिले की दिव्यांग कीर्ति कुशवाहा ने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था. घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से कीर्ति ने सरकार मदद की गुहार लगाई थी. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कीर्ति से बात करते हुए उसके इलाज और पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात कही.

सतना। जिले की एक दिव्यांग बेटी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में आठवां और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. बेटी के परिजनों ने उसके आगे की पढ़ाई के खर्च को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई थी. आज जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के टॉपर बच्चों का सम्मानित किया. तो उन्होंने कीर्ति को भी उसके इलाज चेन्नई और उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार की तरफ से उठाने की घोषणा की है.

सीएम शिवराज ने की दिव्यांग कीर्ति की मदद

सतना शहर के बिरला संत नगर वार्ड में रहने वाली कीर्ति कुशवाहा 12वीं वाणिज्य संकाय पर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है. कीर्ति बचपन से ही दिव्यांग है. उसके पिता टेंट का काम करते थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद काम बंद होने से कीर्ति के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसके मां-बाप उसकी आगे की पढ़ाई का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं थे. जिसके बाद उसने ईटीवी भारत के जरिए प्रशासन और सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई थी.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने सतना की कीर्ति कुशवाहा से संवाद किया। कीर्ति ने 12वीं में 94.04% अंक प्राप्त किये हैं। बेटी कीर्ति दृष्टिबाधित है लेकिन फिर भी अपनी लगन से पढ़ाई कर रही हैं।उनकी पढ़ाई व आंखों के इलाज की व्यवस्था सरकार कराएगी।#Laptop_Vitran#LaptoForMPStudents pic.twitter.com/NBWXzfr6uj

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज ने पूरी की कीर्ति की मांग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 सितंबर को प्रदेश के सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन तरीके से कीर्ति से भी बात की और उसकी पढ़ाई और आंखों के इलाज का पूरा खर्चा उठाने का वादा किया. सीएम ने कीर्ति की पढ़ाई और उसके इलाज की जिम्मेदारी कलेक्टर को दी है. जिसके बाद कीर्ति ने सीएम के फैसले पर खुशी जताई.

कीर्ति के पिता

कीर्ति ने कहा कि यह मदद मिलने से वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख पाएगी. कीर्ति के पिता रविशंकर कुशवाहा ईटीवी भारत से बात करते हुए इस बात की खुशी जाहिर की अब उनकी बेटी को मदद जरुर मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.