ETV Bharat / city

Satna Har Ghar Tiranga: अहमदाबाद से भेजे गए 2 लाख तिरंगे, सतना जिला प्रशासन रिजेक्ट कर लौटाया वापस

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 8:00 PM IST

Satna Har Ghar Tiranga
हर घर तिरंगा अभियान

मध्यप्रदेश में 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) लगाने की तैयारी सरकार ने की है. तो वहीं बीजेपी संगठन भी अपने मंडलों में तिरंगा लगाकर देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद करेगा और भारत की स्वतंत्रता का जश्न भी मनाया जाएगा. इधर सतना में 2 लाख झंडों की मांग जिला प्रशासन से की गई थी. (Satna 2 Lakh Flag Of India) सरकार द्वारा अहमदाबाद से झंडे भेजे गए, (Satna District Administration Rejected 2 Lakh Flag) लेकिन जब झंडों का भौतिक सत्यापन कराया गया तो क्वालिटी अमानक पाई गई.

सतना। देश में 'हर घर तिरंगा अभियान' (Har Ghar Tiranga) चलाया जा रहा है. इसी के तहत सतना जिले में 5 लाख घरों में तिरंगा (Tiranga) लगाने का लक्ष्य रखा गया है. (Azadi ka Amrit Mahotsav) तिरंगा आपूर्ति के लिए सतना जिला प्रशासन ने भारत सरकार (Indian Government) से तिरंगे की मांग की थी. सरकार द्वारा 2 लाख तिरंगा झंडा अहमदाबाद से सतना भेजा गया. जांच की गई तो झंडे अमानक पाए गए जिसे सतना जिला प्रशासन ने रिजेक्ट कर वापस कर दिया है.

हर घर तिरंगा अभियान

5 लाख घरों में लहराएगा तिरंगा: सतना जिले में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत 13 तारीख से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का कार्यक्रम किया जाएगा. जिले में 5 लाख घरों में तिरंगा लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में हो रही तिरंगे की आपूर्ति को लेकर जिला प्रशासन ने भारत सरकार से तिरंगे की मांग की थी. भारत सरकार द्वारा अहमदाबाद से तिरंगा झंडा सतना भेजा गया था. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा स्व-सहायता समूह के माध्यम से भी तिरंगा झंडा तैयार कराया जा रहा है.

BJP Selling Tiranga : भोपाल में भाजपा दफ्तर में खुली झंडे की दुकान, कांग्रेस भड़की, विधायक आरिफ मसूद ने किया फ्री में तिरंगा देने का ऐलान

भौतिक सत्यापन में झंडे अमानक: महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह के मुताबिक अहमदाबाद से भेजे गए तिरंगे झंडे का जब जिला प्रशासन द्वारा भौतिक सत्यापन कराया गया तो सत्यापन के बाद अमानक पाए गए. किसी झंडे में अशोक चक्र नहीं था तो किसी में कलर का ईशु था. जिन झंडों में अशोक चक्र था उसमें तीलियां कम ज्यादा थीं. इसके चलते जिला प्रशासन द्वारा झंडों को रिजेक्ट कर वापस अहमदाबाद भेज दिया गया है.(Satna District Administration Rejected 2 Lakh Flag)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.