ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: जल में योग कर बनाई पहचान, मिलिए जलयोगी से

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 7:05 PM IST

शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को संतुलित रखने के लिए योग हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण होता है, विश्व योग दिवस पर ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की जलयोगी लक्ष्मी यादव से, जो पानी के अंदर योगा करने के लिए जाने जाते हैं.

Conversation with Satnas Jal Yogi
जलयोगी से खास बात

सतना। अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पानी के अंदर योग की सभी मुद्राओं को करते हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की सतना जिले के व्यवसाई लक्ष्मी यादव से, जो पानी में तैराकी करते हुए बड़ी आसानी से योग के सभी आसन करते हैं.

जलयोगी से खास बात

लक्ष्मी यादव जल योगी माने जाते हैं, उन्होंने बताया कि, जिस प्रकार द्वापर में वासुदेव ने भगवान श्री कृष्ण की जान बचाने के लिए यमुना नदी को पार किया था, उसी तरह वे भी अपने भतीजे और भतीजी को लेकर गहरे पानी में चले जाते हैं, लक्ष्मी यादव ने बताया कि, वो बचपन से ही तैराकी करना जानते थे, लेकिन योग करना उन्होंने खुद से ही सीखा है. लक्ष्मी यादव विगत 14 वर्ष से जल के अंदर योग कर रहे हैं. वे इस अनुभव के साथ ही 6 फीट से ज्यादा गहरे पानी में भी आसानी से जल योग करते हैं, उनका कहना है कि, योग तो हर व्यक्ति करता है, लेकिन पानी के अंदर योग कोई भी नहीं कर सकता.

लक्ष्मी यादव का मानना है कि, जल से डरने की आवश्यकता नहीं, लोगों को जल से डरा दिया जाता है, पानी के अंदर अगर आपके पैर की क्रियाएं बराबर चलती रहेंगी, तो कुछ देर तक आप पानी में डूबने से बच सकते हैं. लेकिन लोग घबराहट में ऐसा बिल्कुल भी नहीं करते हैं, इसलिए लोगों को पानी में अपनी शारीरिक क्रियाएं जारी रखनी चाहिए, ना कि उसे डरना चाहिए.

लक्ष्मी यादव पानी के अंदर विभिन्न योगासन करते हैं, वे पद्मासन, धनुरासन, वज्रासन, सर्पासन जैसी अन्य विधाओं को बड़ी आसानी से कर लेते हैं, जल योग नदी, स्वीमिंग पूल आदि जगह पर करते हैं.

Last Updated : Jun 20, 2020, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.