ETV Bharat / city

रीवा: लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर बाबू को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 12:06 AM IST

सतना जिले की अमरपाटन तहसील कार्यालय में ट्रेजरी सहायक 3 ग्रेड के बाबू शिव बालक पटेल ने मेडिकल बिल पास कराने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगी थी, रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

रिश्वत खोर बाबू

सतना। लोकायुक्त टीम ने एक रिश्वत खोर बाबू को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामला जिले के अमरपाटन तहसील कार्यालय का है, जहां ट्रेजरी सहायक 3 ग्रेड के बाबू शिवबालक पटेल ने मेडिकल बिल पास कराने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद सौदा 4 हजार में फिक्स हुआ था. शुक्रवार को रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने तहसील कार्यालय में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया.

तहसील में धराया रिश्वतखोर बाबू
सतना जिले के अमरपाटन तहसील के न्यू रामनगर में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में विद्युत कार्य में पदस्थ मनोज कुमार तिवारी 1 लाख 64 हजार के मेडिकल बिल पास कराने के लिए अमरपाटन तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक 3 ग्रेड के बाबू शिवबालक पटेल के पास गए थे. बिल पास करने के एवज में शिवबालक ने 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, लेकिन बाद में 4 हजार में बात पक्की कर ली. पीड़ित ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से की, जिसके बाद शुक्रवार को रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने छापा मार कार्रवाई कर बाबू शिवबालक को रंगेहाथों पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम की दबिश से पूरे तहसील कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई.
Intro:एंकर --
सतना जिले में एक बार फिर शेर के जैसे तेज तर्राट लोकायुक्त टीम ने एक रिश्वत खोर बाबू को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया. मामला जिले के अमरपाटन तहसील कार्यालय का है जहां ट्रेजरी सहायक 3 ग्रेड के बाबू शिवबालक पटेल ने मेडिकल बिल पास कराने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांग की जिसका सौदा 4 हजार में फिक्स हो गया. जिसे आज रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने तहसील कार्यालय में दबिश देकर ट्रैप किया ।


Body:Vo --
सतना जिले के अमरपाटन तहसील के न्यू रामनगर में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में विधुत कार्य मे पदस्थ मनोज कुमार तिवारी ने 1 लाख 64 हजार के मेडिकल बिल पास कराने के लिए अमरपाटन तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक 3 ग्रेड के बाबू शिवबालक पटेल के पास गए थे. जिसके एवज में शिवबालक ने बिल पास करने के लिए 5 हजार रिश्वत की माग की थी जिसका शौदा 4 हजार में फिक्स हो गया था. जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा रीवा लोकायुक्त से की गई.जिसके बाद आज रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने छापा मार कार्यवाही कर.बाबू शिवबालक को रंगे हाथों ट्रैप किया.लोकायुक्त टीम की दबिश से पूरे तहसील कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल हो गया.आरोपी शिवबालक पटेल के ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम धारा 7 (क) के तहत कार्यवाही की जा रही हैं ।

Conclusion:Byte --
मनोज कुमार तिवारी -- शिकायतकर्ता ।
Byte --
अरविंद तिवारी -- टीआई लोकायुक्त रीवा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.