ETV Bharat / city

Congress MLA Molest Woman: रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में कांग्रेस विधायकों की महिला से छेड़खानी, विवाद का पूरा वीडियो

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 5:48 PM IST

रेवांचल एक्सप्रेस (molestation case in rewanchal express train) मे विंध्य के दो विधायकों पर लगे आरोप में नया मोड़ आ गया है, दोनों विधायको ने महिला द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर पुलिस की पूछताछ में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, महिला की गोद में जो बेटा है उसी बेटे के सिर पर हाथ रखकर महिला बोल दे तो वे किसी भी सजा के लिए तैयार हैं. (Congress MLA Molest Woman In Train)

Woman molested in Rewanchal Express train
कांग्रेस विधायको पर अभद्रता का आरोप

सागर। रेवांचल एक्सप्रेस (Rewanchal Express train) में एक महिला यात्री ने कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सर्राफ पर अभद्रता का आरोप लगाया था, महिला के पति ने घटना की जानकारी ट्वीट करके रेल मंत्रालय को दी थी. जीआरपी कंट्रोल रूम जबलपुर से मिली जानकारी के अनुसार सागर में ट्रेन रोककर विधायकों से पूछताछ की गई थी, जिसमें विधायक सुनील सर्राफ कहते नजर आ रहे हैं कि, महिला अगर अपने बेटे के सिर पर हाथ रख कर बोल दे कि वह जो आरोप लगा रही है, सच है तो उन्हें कोई भी धारा मंजूर है. इसी के साथ विधायक यह भी कहते हुए नजर आए कि, महिला ने उन लोगों के साथ गाली गलौज भी की है. (Congress MLA Molest Woman In Train) (Sidharth Kushwaha statement on molestation case) (molestation case in rewanchal express train)

कांग्रेस विधायको पर अभद्रता का आरोप

ये है मामला: दरअसल गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे प्रफुल्ल शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा ट्वीट किया गया था कि, उनकी पत्नी सतना से भोपाल तक रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही है जो H-1 कोच में है. जहां उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की गई है, उनके ट्वीट पर रेल मंत्रालय ने तत्काल जीआरपी जबलपुर कंट्रोल रूम को सूचित किया था. जीआरपी जबलपुर कंट्रोल रूम की सूचना पर सागर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर कोच में जाकर पुलिस ने पूछताछ की थी.

Rewanchal Express Train मुश्किल में माननीय, कांग्रेस के दो विधायकों पर ट्रेन में महिला से अभद्रता का आरोप, FIR दर्ज

महिला का आरोप: महिला का आरोप था कि विधायकों द्वारा उसके साथ गाली गलौज और अभद्रता की गई है. विधायकों का कहना था कि मेरी सीट पर महिला बैठी थी और उन्हें सीट के बारे में बताया, तो गाली गलौज कर झगड़ा करने लगी. इस मामले में जीआरपी सागर द्वारा एक आरक्षक और एएसआई को महिला के साथ भोपाल तक भेजा गया था फिर महिला की रिपोर्ट पर दोनों विधायकों पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस पूछताछ में बोले विधायक: सागर रेलवे स्टेशन पर जब रेवांचल एक्सप्रेस रुकी तो जीआरपी सागर और आरपीएफ की टीम में एवन कोच में जाकर पूछताछ की. जहां विधायक सुनील सर्राफ कहते नजर आ रहे हैं कि, "महिला जो बच्चा अपने गोद में लिए है, उसके सर पर हाथ रख कर कह दे तो मुझे कोई भी मुकदमा मंजूर है. हमें कुछ नहीं कहना है. हम लोग विधायक हैं, महिला सिर्फ इतना कर दे कि जो आरोप लगा रही हैं, वह अपने बेटे के सर पर हाथ रख कर कह दे, तो किसी भी धारा के लिए तैयार हैं." वहीं मामले में विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, "हम लोगों को दो-दो रोटी खाना भी मुश्किल कर दिया गया." सुनील सर्राफ कह रहे हैं कि, "फर्स्ट AC में इस तरह की गाली-गलौज और इस तरह का व्यवहार मैंने नहीं देखा." (Congress MLA Molest Woman In Train) (Sidharth Kushwaha statement on molestation case) (molestation case in rewanchal express train)

Last Updated : Oct 8, 2022, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.