ETV Bharat / city

रीवा में जन्मदिन पर खुलेआम फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई, गिरफ्तार हो चुके हैं आरोपी

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 7:06 PM IST

रीवा पुलिस ने आज दो अलग-अलग घटनाओं में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है. आरोपियों ने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान खुलेआम हवाई फायर किए थे. फायरिंग कर रहे बदमाश अपने किसी साथी का जन्मदिन मना रहे थे और इसी जश्न में फायरिंग कर रहे थे. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों बादमाशों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Rewa Two criminals arrested
फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई

रीवा। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में बीते दिन जिला बदर के आरोपी नीलेश सिंह का फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी नीलेश के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA)के तहत कार्रवाई की गई है. इसके अलावा ऐसे ही एक मामले में सेमरिया से गिरफ्तार बदमाश चंदन के खिलाफ भी एनएसए की कार्रवाई की जा रही है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Rewa Two criminals arrested
फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई

खुलेआम किए थे फायरिंग: सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें शातिर बदमाश खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का था, जिसमें कुछ शरारती तत्व बर्थडे पार्टी मनाते हुए खुलेआम हवा में फायरिंग कर रहे थे. इसके अलावा इसी तरह का एक वीडियो सेमरिया इलाके से भी वायरल हुआ था. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी चंदन उर्फ धीरेंद्र सिंह के खिलाफ भी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई की है. पुलिस की माने तो आरोपियों ने हर्ष फायर कर दहशत फैलाने के लिहाज से वीडियो वायरल किया था.

Rewa Two criminals arrested
फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई

Viral Video: जन्मदिन के मौके पर खुलेआम हो रहा था तमंचे पर डिस्को, "ETV BHARAT" के खबर दिखाने के बाद केस दर्ज
आदतन अपराधी थे आरोपी :

Viral Video: जन्मदिन के मौके पर तमंचे से ठांय-ठांय, खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैला रहे हैं बदमाश

वीडियो में बेखौफ नजर आ रहे थे बदमाश : एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि एक आरोपी निलेश सिंह भोपाल में रहकर पढ़ाई करता था, जिसकी तलाश में रीवा पुलिस की एक टीम को भोपाल भेजा गया था. वहीं एक अन्य आरोपी अजय सिंह बैकुंठपुर स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है. जिसकी तलाश की जा रही है. पहले भी इन बदमाशों के खिलाफ बैकुंठपुर और सेमरिया थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं, इसके बावजूद बदमाश वीडियो में पूरी तरह बेखौफ नजर आ रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.