ETV Bharat / city

कलेक्ट्रेट कार्यालय में कर्मचारियों को पिलाया जा रहा काढ़ा, ताकि बढ़ाई जा सके रोग प्रतिरोधक क्षमता

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 7:23 PM IST

रतलाम में लोगों को स्वस्थ्य रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार जुटा हुआ है. रतलाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक झमता बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया जा रहा है.

ratlam news
रतलाम न्यूज

रतलाम। जिले में लोगों की इम्युनिटी मजबूत करने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचने वाले कर्मचारियों और आगंतुकों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े. इस आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण आयुष विभाग यहां कर रहा है, जिसमें कलेक्ट्रेट में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ ही कलेक्ट्रेट में आने वाले आम लोगों को भी यह काढ़ा उपलब्ध करवाया जा रहा है.

कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पिलाया जा रहा काढ़ा

स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार यह काढ़ा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. जिसका उपयोग कोरोना के संक्रमण से बचाव में भी किया जा रहा है. त्रिकूट, पिपली और सौंठ से निर्मित इस काढ़े का वितरण रतलाम कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी किया जा रहा है.

बहरहाल कलेक्ट्रेट स्थित आयुष क्लीनिक में आयुर्वेदिक काढ़े के वितरण के साथ ही आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक ओपीडी का संचालन भी किया जा रहा है, जहां लोग अपनी सामान्य बीमारी के लिए दवाई भी प्राप्त कर रहे हैं. रतलाम में इस वक्त प्रशासन अलर्ट बना हुआ है. ताकि हर समस्या से जल्द से जल्द निपटा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.