ETV Bharat / city

रतलाम: घोड़ी पर बैठकर बारात निकालने पर दबंगों ने दूल्हे से की मारपीट, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में निकली दलित वर्ग की बारात

author img

By

Published : May 18, 2022, 6:38 PM IST

रतलाम के आलोट में दलित वर्ग द्वारा घोड़ी पर बैठकर बारात निकालने से नाराज दबंगों ने दूल्हे और बारातियों के साथ जमकर मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा में बारात निकलवाई और अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

procession beaten up in Ratlam Alot
रतलाम के आलोट में बारात से मारपीट

रतलाम। आलोट थाना क्षेत्र में दलित दूल्हे की घोड़ी पर बैठकर गांव में बारात निकालने पर दबंगों ने बारात रोककर दूल्हे को घोड़ी से उतारकर मारपीट की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आलोट पुलिस-प्रशासन की टीम की मौजूदगी में बारात निकाली गई. गांव कंथारिया में दूल्हे बलराम पिता कालू राम के शादी समारोह में बारात निकलने से पहले शाम बिनोरी निकाली जा रही थी. दबंगों द्वारा एकत्रित होकर दलित वर्ग द्वारा निकाली जा रही बिनोरी का रास्ता रोक मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे कई मेहमान घायल हो गए.

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में निकली दलित वर्ग की बारात

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा: बारात के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बिनोरी नहीं निकालने दिए जाने की परिजनों द्वारा डायल 100 पर सूचना दी गई. जिस पर थाना प्रभारी बीएल भाबर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. पुलिस सुरक्षा में रात 10:00 बजे फिर से बिनोरी निकालने का कार्यक्रम शुरू हुआ, लेकिन इस पर भी दबंगों द्वारा गांव की सप्लाई बंद कर दी. अंधेरे में मारपीट शुरु होने की आशंका को लेकर गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल बढ़ा दिया गया. रात 10:00 बजे एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. विवाद के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में बारात निकलवाई गई.

राजगढ़ जिले में दलित की बारात में फिर बवाल, डीजे बजाने पर जमकर पथराव, तीन लोग घायल, 6 गिरफ्तार

8 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. इन सबके बीच दूल्हे के ताऊ गोवर्धन पिता रघुनाथ चंद्रवंशी द्वारा आलोट परिजनों के साथ पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस द्वारा धारा 341, 294, 323, 147, 148, 3,1द, 31ध, 3,2 के साथ एससी-एसटी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

-बीएल भाबर, थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.