ETV Bharat / city

माफिया राज खत्म करने के लिए सरकार संकल्पित- वीडी शर्मा

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 3:05 AM IST

कटनी दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि माफिया राज को खत्म करने के लिए सरकार संकल्पित है, चाहे रेत माफिया हो या कोई अन्य माफिया किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

कटनी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा कटनी दौरे पर आए, इस दौरान उन्हों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की. वहीं जिले में पनप रहे रेत माफियाओं को लेकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि माफिया राज को खत्म करने के लिए सरकार संकल्पित है, चाहे रेत माफिया हो या कोई अन्य माफिया किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि माफियाओं द्वारा किए गए कब्जों को हटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा. कटनी में रेत कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से नदियों में रेत निकालने के सवाल पर सांसद शर्मा ने कहा कि यदि ऐसा हो रहा है तो जानकारी लेंगे और कार्रवाई की जाएगी.

कटनी पहुंचे सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि वह नगर निगम चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के लिए दौरे पर निकले हैं. उन्होंने कहा है कि नगर निगम चुनाव हो या कोई अन्य चुनाव भाजपा संगठन के लिए कार्यकर्ता महत्वपूर्ण रहा है और उसी के दम पर हम सफलता प्राप्त करते हैं.

शर्मा ने दावा किया है कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते पर हम फिर से प्रदेश के 16 नगर निगम में परचम लहराएंगे और नगर परिषद और नगर पालिका में भी जीत दर्ज कराएंगे.

निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर सांसद ने कहा कि जांचने परखने के बाद ऐसे प्रत्याशियों को उतारा जाएगा जिनकी छवि बेहतर हो और जो जीत सकने में सक्षम नजर आए. इस दौरान पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष राम रतन पायल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.