ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:01 PM IST

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

5pm madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

Politics Of Madhya Pradesh ग्वालियर-चंबल अंचल में जातीय ध्रुवीकरण शुरू, मिशन 2023 की राह में BJP के लिए बड़ी चुनौती

मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर व चंबल अंचल में जातीय ध्रुवीकरण से भाजपा सरकार परेशान है. यहां जातियों के बीच ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू हो गई है. सियासत के जानकार बताते हैं कि अगर यह राजनीति शांत नहीं हुई तो आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता दल बीजेपी को झटका लग सकता है.

Jabalpur Court News हनी ट्रैप में फंसाने वाली के खिलाफ दर्ज करो अवैध वसूली का केस, कोर्ट ने दिए निर्देश

महिला आरोपी द्वारा ब्लैकमेलिंग के ऐसे ही एक मामले में पीड़ित पक्ष ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन इस मामले में महिला थाने की तरफ से सोनिया के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद जिला कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हनीट्रैप में फंसा कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली महिला आरोपी के खिलाफ धारा 389 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

Heavy Rain in MP: सितंबर में जमकर बरसेंगे बादल! आज प्रदेश के इन शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मध्य क्षेत्र में तेज धूप का एहसास हो रहा है, तो वहीं मध्य प्रदेश के पूर्वी इलाकों में गरज चमक के साथ रुक रुक कर बारिश हो रही है. फिलहाल एमपी में सितंबर में बारिश की चेतावनी जारी की है, इसके साथ ही आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है.

MP School Bag Policy 2020: मध्यप्रदेश में दसवीं तक साढ़े 4 किलो से ज्यादा नहीं होगा बस्ते का बोझ

राज्य सरकार ने स्कूल बैग पॉलिसी के जरिए जहां पहली से लेकर 10वीं तक के स्कूल बैग का वजन तय कर दिया गया है, वहीं 11वीं और 12वीं के मामले में शाला प्रबंधन समितियां जरूरत के आधार पर बस्ते का वजन तय करेंगी. इसके अलावा बगैर पुस्तकों के बच्चों के लिए कंप्यूटर, नैतिक शिक्षा और सामान्य ज्ञान की कक्षाएं लगानी होंगी. इतना ही नहीं सप्ताह में एक दिन बच्चे बगैर बैग के स्कूल आएंगे.

Single Use Plastic: बैन के बावजूद भी MP के बाजारों में बेची जा रही सिंगल यूज प्लास्टिक, नगर निगम ने 25 ट्रक की जब्त

मध्यप्रदेश में बैन के बाबजूद आज जबलपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक से भरे 25 ट्रक जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. फिलहाल प्रशासन ने जब्ती के बाद पॉलीथिन को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भिजवाया है, जहां अब इससे बिजली बनाई जाएगी.

MP News: एमपी में सरकारी रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, मालवा-निमाड को दी जा रही 8000 करोड़ की बिजली सब्सिडी

बिजली कंपनी की ओर से जारी आंकड़े में सामने आया है कि मालवा-निमाड़ के 15 जिलों में उपभोक्ताओं को 8000 करोड़ की वार्षिक सब्सिडी दी जा रही है. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के फीडबैक में बिजली उपभोक्ताओं के संतुष्टि का आंकड़ा 99 प्रतिशत है.

African cheetahs entry in Kuno कूनो अभ्यारण में अफ्रीकन चीतों की एंट्री के लिए तैयार हो रहे हेलीपैड, PM मोदी के आने की संभावना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीता ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट की समीक्षा की. कूनो अभयारण्य में जल्द ही 8 अफ्रीकी चीतों की एंट्री हो सकती है. सीएम शिवराज चाहते हैं की पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करें.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए थरूर ने की मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग

शशि थरूर ने ऐसे समय में पत्र लिखे हैं जब मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ रही है और पार्टी के भीतर इस पर बहस तेज हो गयी है. सूत्रों ने बताया कि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे थरूर ने मिस्त्री को पत्र लिखा और मतदाता सूची प्रकाशित करने की मांग की.

BJP MLA letter To PM सिद्धा पहाड़ को बचाने बीजेपी विधायक ने PM मोदी को लिखा पत्र, श्रीराम की स्मृति स्थल को खनन माफिया से बचा लीजिए

मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने सिद्धा पहाड़ को बचाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा इस पहाड़ से सनातनियों की आस्था जुड़ी है उसे संरक्षित करने के बजाए नष्ट किया जा रहा है. पत्र में पीएम मोदी से कहा कि आप ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिये जाने जाते हैं. हमें उम्मीद है आप भगवान राम के पदचिन्हों व स्मृति स्थलों को खनन माफिया से बचाने अवश्य हस्तक्षेप करेंगे.

Film Star Ashutosh Rana पहुंचे रायसेन, श्रीफल और माला पहनाकर लोगों ने किया स्वागत

सागर के रहने वाले आशुतोष राणा शुक्रवार को मुंबई से भोपाल पहुंचे. यहां से वे नरसिंहपुर की तरफ जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने रायसेन के मार्ग पर रुककर लोगों से मुलाकात की. आशुतोष राणा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू भैया के साथ नरसिंहपुर जा रहे थे. आशुतोष राणा का अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा जिला रायसेन सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.