ETV Bharat / city

जबलपुर: भीषण सड़क हादसा, बाइक और कार में भिड़त से तीन युवक जिंदा जले, दो की मौत, 1 घायल

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 1:51 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 2:18 PM IST

जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में बाइक और की आमने-सामने भिड़ंत हुई, जिससे बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया. जिस कारण आग लग गई और तीनों बाइक सवार झुलस गए. आग लगने से दो की मौके पर ही मौत हो गई, तीसरे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Two killed and one injured in Jabalpur road accident
जबलपुर सड़क हादसे में दो की जलकर मौत एक घायल

जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत एक कार और बाइक में आमने-सामने भिड़त हो गई. जिसमें बाइक की पेट्रोल की टंकी फटने से भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण बाइक सवार तीनों युवक आग की चपेट में आ गए. जिस कारण दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से रेफर किया गया, जिसका जबलपुर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल

कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि सारा गांव निवासी धर्मचंद सेन, साहिल ठाकुर और रंजीत ठाकुर बोरिया से कटंगी की ओर जा रहे थे. तभी ग्राम पौड़ी के पास सामने से आ रही एक कार से तीनों बाइक सवार जा भिड़े. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया और आग लग गई. हादसे में धर्मचंद और साहिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जबलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता लगाया जा रहा है. मृतकों का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

हिमाचल प्रदेश के फैक्ट्री में धमाका, 6 की मौत

Last Updated : Feb 23, 2022, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.