ETV Bharat / city

Jabalpur Ayushman scheme fraud डॉ. अश्विनी पाठक को मेडिकल कॉलेज ने किया निलंबित, अस्पताल की मान्यता भी रद

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 7:33 PM IST

dr ashwini pathak suspended
डॉ. अश्विनी पाठक को मेडिकल कॉलेज ने किया निलंबित

बंटी बबली डॉ. दम्पति की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस की दबिश और शिकायत के बाद डॉ. अश्वनी पाठक को मेडिकल कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है. उनके अस्पताल की मान्यता रद करने के साथ एसआईटी अभी आगे की कार्रवाई के लिए जांच कर रही है. (Jabalpur Ayushman scheme fraud)

जबलपुर। जबलपुर में आयुष्मान योजना के तहत फर्जीवाड़ा करने वाले सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल के संचालक एवं मुख्य आरोपित डॉ. अश्विनी पाठक को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मेडिकल कालेज प्रशासन ने डॉ. पाठक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. मेडिकल कालेज की डीन डॉ. गीता गुईन ने डॉ. पाठक को निलंबित किए जाने की पुष्टि की है. किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी पाठक मेडिकल कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. (Jabalpur Dr Ashwini Pathak suspended)
Ayushman Scheme Fraud भ्रष्टाचार की हद, बिना गंभीर बिमारी के मरीजों को अस्पताल में कराया भर्ती, फिर आयुष्मान कार्ड से निकाल लिए लाखों


जाने पूरा मामलाः डॉ. अश्वनी पाठक व उनकी पत्नी दुहिता पाठक द्वारा संचालित सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल में आयुष्मान योजना फर्जीवाड़े का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से फर्जीवाड़े की शिकायत की गई थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पाठक दंपत्ति के अस्पताल के बगल में संचालित होटल वेगा में दबिश दी थी. होटल में आयुष्मान योजना के तहत करीब 70 हितग्राही आराम करते मिले थे. जिन्हें गंभीर बीमारियों का मरीज बताकर योजना के तहत सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल में भर्ती होना बताया गया था. पुलिस की छापामारी के कुछ घंटे बाद ही होटल में भर्ती सभी मरीज भाग खड़े हुए थे. धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने डॉ. पाठक पत्नी दुहिता पाठक व सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल के अकाउंटेंट स्टार सिटी निवासी 45 वर्षीय कमलेश्वर मेहतो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की थी. तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट के निर्देश पर जेल भेजा जा चुका है. उक्त कार्रवाई के साथ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर होटल वेगा को सील कर दिया गया है. सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल का पंजीयन भी स्वास्थ्य विभाग ने रद कर दिया है. आयुष्मान योजना, सीजीएचएस आदि स्वास्थ्य योजनाओं से सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल की संबंद्धता भी खत्म कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने एक एसआईटी गठित की थी जो पूरे मामले की जांच कर रही है. कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. (Jabalpur hospital recognition also canceled) (Jabalpur Dr Ashwini Pathak suspended)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.