ETV Bharat / city

Corona की तीसरी लहर को लेकर जिम्मेदार कौन ?, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट से सामने आई डराने वाली तस्वीर

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 12:05 PM IST

Corona's third wave
भेड़ाघाट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

कोरोना (Corona) का कहर अब भी जारी है, इसके बावजूद लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगाए नजर आ रहे हैं, ऐसे में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ सकता है, ऐसी ही एक तस्वीर जबलपुर के भेड़ाघाट में देखने को मिली, जहां गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

जबलपुर। भारत में प्रकृति की एक से बढ़कर एक अनमोल धरोहर मौजूद है, जिसे देखकर न सिर्फ आपको प्रकृति की विशालता का अहसास होता है, बल्कि उसकी खूबसूरती का भी अनुवभ होता है, हिंदुस्तान के हृदयस्थल यानी संस्कारधानी में भी प्रकृति की ऐसी ही अद्भुत धरोहर है, जो अपने आप में अनूठी है और प्रकृति को मानव संस्कृति के करीब होने का अनुभव कराती है, ऐसा ही पर्यटन स्थल है भेड़ाघाट, जो संगमरमर की वादियों से घिरा है, और जलीय क्षेत्र मां नर्मदा के विभिन्न स्वरूपों से ओतप्रोत है.

भेड़ाघाट से सामने आई डराने वाली तस्वीर

कोरोना काल में डराती हैं ऐसी तस्वीरें

दुनिया में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर कम होते ही लोग एक बार फिर लापरवाह नजर आने लगे हैं, कहीं लोगों की ये लापरवाही फिर से भरी न पड़ जाए, जहां एक्सपर्ट तीसरी लहर को लेकर आशंका जता रहे हैं, वहीं लोकप्रिय पर्यटन स्थल से जो तस्वीर सामने आई है वह डराने वाली तस्वीरें हैं.

Corona's third wave
भेड़ाघाट में भारी भीड़

भेड़ाघाट पर दिखी भारी भीड़

लंबे वक्त तक घर में रहकर जो लोग परेशान हो चुके थे, वे कोरोना (Corona) का प्रकोप कुछ कम होने के बाद अब इन पर्यटन स्थलों पर पहुंच गए हैं, जिसकी वजह से विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट (Bhedaghat) में और जबलपुर सभी पर्यटन स्थलों पर खूब भीड़ जमा हो गई है, जिसमें कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है.

Corona's third wave
भेड़ाघाट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां

कोरोना वायरस (Corona Virus) के नियमों का उल्लंघन करने वाली आम जनता ही महामारी की तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार है, देशभर के विभिन्न शहरों के बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भारी भीड़ के साथ ही हिल स्टेशनों पर भी कोविड के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है, भारत में ज्यादातर लोगों का मानना ​​​​है कि तीसरी लहर होने पर आम जनता जिम्मेदार होगी.

Corona's third wave
बिना मास्क के नजर आ रहे लोग

माधवराव सिंधिया कॉलेज में उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क के दिखे छात्र

कोरोना संक्रमण को लेकर सैलानी जमकर लापरवाही बरत रहे हैं, जहां भेड़ाघाट में आने जाने वाले सैलानी बिना मास्क के घूम रहे हैं, जिससे यहां आने वालों पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

Corona's third wave
कोरोना को दावत दे रहे लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.