ETV Bharat / city

Indore crime दुकान में तोड़फोड़ कर बदमाशों ने तलवार लहराई, घटना CCTV में कैद

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 1:24 PM IST

इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में चोइथराम मंडी में बदमाशों ने खुलेआम तलवार लहराई और दुकान में तोड़फोड़ की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Vandalizing shop Indore, Waving sword, incident in CCTV, Shopkeepers panic, Indore gundagardi , Indore Latest crime news

Indore Latest crime news
इंदौर दुकान में तोड़फोड़

इंदौर। चोइथराम सब्जी मंडी में बदमाशों ने खुलेआम वहां के व्यापारियों को धमकाया और तलवार लहराई. इसके बाद बदमाशों ने दुकान में भी तोड़फोड़ की. इससे वहां भगदड़ मच गई. गुंडागर्दी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश किस तरह से आतंक फैला रहे हैं. बताया जाता है कि बदमाशों ने दुकान में लूट की नीयत से हमला किया था. इस दौरान बदमाश काफी देर तक हंगामा करते रहे और फरार हो गए.

इंदौर दुकान में तोड़फोड़

Indore Crime देर रात पब में दो पक्षों में विवाद, मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है : बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश लखन तंवर ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है. व्यापारियों ने इस मामले की शिकायत राजेन्द्र नगर थाने में है. वहीं राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर के मुताबिक दुकानदार की शिकायत पर सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि इस घटना से वहां के दुकानदारों में दहशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.