ETV Bharat / city

PWD कर्मचारी बन युवक ने बुजुर्ग महिला को लूटा, घटना सीसीटीवी में कैद

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 12:05 PM IST

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी बनकर आए युवक ने बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.

Robbery incident with an elderly woman
बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना

इंदौर। इंदौर में महिलाओं को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में एक मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है.जहां महिला को एक बदमाश ने निशाना बनाया और उसके हाथों के कंगन लूट कर फरार हो गया. फिलहाल फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

क्या है पूरा मामला ?

घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी की है. यहां एक बुजुर्ग महिला राष्ट्रपति के पास एक युवक आया और उसने अपने आप को पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि मैं तुम्हारे मंदिर पर दान देना चाहता हूं. तुम्हारे मंदिर के बारे में काफी सुन रखा है. अतः महिला युवक की बातों में आ गई और उसके साथ मंदिर पर चली गई. इसी दौरान युवक ने महिला को 200 रुपये दिए और कहा कि इसे तुम तुम्हारे हाथों से दान कर दो, महिला ने कहा कि नहीं दान तो तुम तुम्हारे हाथों से ही करो लेकिन जब मंदिर पर कोई नहीं था तो बदमाश ने महिला के हाथों के कंगन छीन लिए और वहां से फरार हो गया. बुजुर्ग महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


पहले भी हो चुकी है लूट की वारदात

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में महिला को निशाना बनाकर इस तरह की लूट की घटना को दूसरी बार अंजाम दिया गया है. इसके पहले क्षेत्र में एक चेन लूट की वारदात हो चुकी है. वहीं यदि इंदौर शहर की बात की जाएं तो इंदौर शहर में यह छठी लूट की वारदात है. इसके पहले इंदौर के लसूडिया द्वारकापुरी ,जूनि इंदौर, द्वारकापुरी क्षेत्र में चेन लूट की वारदात सामने आ चुकी हैं. यह पहला मामला है जब वृद्ध महिला से कंगन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.