ETV Bharat / city

क्रिकेटर आवेश के संघर्ष की मां-बाप ने बतायी कहानी, कहा- गली क्रिकेट से आईपीएल पहुंचने तक बहुत मेहनत की है

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 8:00 PM IST

इंदौर के रहने वाले क्रिकेटर आवेश खान को आईपीएल में 10 करोड़ में लखनऊ सुपर जॉइंट ने खरीदा है. जैसे ही यह खबर आवेश के परिवार तक पहुंची, उसके माता-पिता भावुक हो गए और उन्होंने आवेश की जुनून को ही इस मुकाम तक पहुंचने की असली वजह बताई.

Avesh Khan mother father reaction on ipl auction
आईपीएल 2022 के लिए 10 करोड़ में बिकने पर आवेश खान के घर में जश्न का माहौल

इंदौर। इंदौर के रहने वाले क्रिकेटर आवेश खान को आईपीएल में 10 करोड़ में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने खरीदा है. जैसे ही यह खबर आवेश के परिवार तक पहुंची, उसके माता-पिता भावुक हो गए और उन्होंने आवेश की जुनून को ही इस मुकाम तक पहुंचने की असली वजह बताई.

आईपीएल 2022 के लिए 10 करोड़ में बिकने पर आवेश खान के घर में जश्न का माहौल

जुनून लाया मुकाम तक
दरअसल, इंदौर के रहने वाले आवेश को लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 10 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. जब यह खबर आवेश के घर तक पहुंची तो जश्न का माहौल बन गया. माता-पिता लगातार आने जाने वालों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवा रहे हैं. इस दौरान उनका कहना है कि, आवेश बचपन से ही जुनून का पकड़े हुए है और यही जुनून आज उसे उस मुकाम तक लाया है, और वह आगे भी लगातार इसी तरह से अपना प्रदर्शन जारी रखेगा.

बचपन से था क्रिकेट का जुनून
बता दें कि, आवेश मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता पान की दुकान चलाते थे, लेकिन आवेश को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था तो वह सुविधाओं का अभाव में गली में ही क्रिकेट खेलते थे. धीरे-धीरे उनके शौक को देखते हुए उन्हें इंदौर के विभिन्न एकेडमी में भर्ती करवाया और उसके बाद धीरे-धीरे उसने अपने जुनून से यह मुकाम हासिल कर लिया.

20 लाख रखा था बेसिक प्राइस
जब आईपीएल में खिलाड़ियों की बोली लग रही थी, उस दौरान आवेश ने भी अप्लाई किया था. उन्होंने अपने पिता से बात की तो पिता ने बेसिक प्राइस 20 लाख रुपए रखा. पिता की मानसिकता थी कि, बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो आगे भी कई अच्छे अवसर मिलेंगे. पिता की यह सोच आवेश के लिए काफी कारगर सिद्ध हुई और लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने उन्हें 10 करोड़ में खरीदा, जो कि आवेश के साथ उनके परिवार के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है.

इंदौर के आवेश खान पर IPL में धन वर्षा, परिवार में जश्न का माहौल, देखें तस्वीरें

पिता को है भरोसा
आवेश के पिता कहते हैं कि, उनको पूरा भरोसा है कि 1 दिन आवेश भारतीय टीम में बेहतर प्रदर्शन कर देश के साथ इंदौर का नाम भी रोशन करेगा. वहीं आवेश की मां का कहना है कि, उसे लगातार क्रिकेट खेलने से रोका जाता था, लेकिन उसके जुनून के कारण वह 12 -12 घंटे तक लगातार क्रिकेट खेलता था. इसी का नतीजा है कि, आज वह इस मुकाम तक पहुंचा है और यही आवेश की मेहनत है जो आज इस रूप में सबको नजर आ रही है.

मां के आशीर्वाद का असर
शनिवार को जब लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने आवेश को अपने साथ जोड़ा, उस समय आवेश प्लेन में सफर कर रहे थे. जब वह एयरपोर्ट पर उतरे तो सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें खबर मिली. इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने माता-पिता को इस बात की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने अपनी मां से बात की और कहा कि, आप के आशीर्वाद के कारण ही यह सब कुछ संभव हुआ है.

Last Updated : Feb 13, 2022, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.