ETV Bharat / city

wc t 20 india team भारत की टी 20 विश्व कप टीम के चयन पर उठे सवाल, शमी क्यों बाहर कार्तिक क्यों अंदर

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 8:51 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 9:26 PM IST

wc t 20 india team why shami out
भारत की टी 20 विश्व कप टीम के चयन पर उठे सवाल

ऑस्ट्रेलिया में अगले माह होने वाले टी 20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों ने कमर कस ली है. अधिकांश देशों ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है. भारत ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम इंडिया से तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी को बाहर रखने और दिनेश कार्तिक को दल में शामिल करने को लेकर चयन प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं. सवाल उठना भी लाजिमी है. चयन सही या गलत इसको जानने के लिए इस विशेष खबर में दिए गए तर्क को भी जानना जरूरी है. Indore wc t 20 india team selection

इंदौर। कहने तो सुपरस्टॉर खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम इंडिया बहुत मजबूत नजर आती है. उसे ऑस्ट्रेलिया में अगले माह अक्टूबर में होने वाले टी 20 यानी फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. मगर अभी हाल में दुबई में समाप्त हुए एशिया कप में उसके प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो दिल इस टीम को खिताब का दावेदार मानने को तैयार नहीं होता है. एशिया कप में भारतीय टीम के लिहाज से एक अच्छी खबर यह जरूर रही कि चेस मास्टर विराट कोहली फार्म में वापस आ गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के मुकाबले में सुपर शतक जमाकर किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के लिए अच्छे संकेत दिए हैं. अब बात करते हैं टीम चयन की. भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्लोअर मास्टर हर्षल पटेल की टीम में वापसी हो चुकी है. अभी वह पूरी तरह से फिट हैं या नहीं इसका फैसला तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी माह के अंत में होने वाली दो टी 20 शृंखलाओं में प्रदर्शन को देखकर ही लगाया जा सकेगा. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आईपीएल में शानदार प्रदशर्न करने वाले तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी को मुख्य टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया? दूसरा चयन दिनेश कार्तिक का सवालों के घेरे में है. कार्तिक को जिस उद्देश्य फिनिशर या स्लॉगर के रूप में स्थान दिया गया है. वह काम तो हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल भी कर सकते हैं. रही बात स्टैंडबाई विकेट कीपर की तो उपकप्तान केएल राहुल यह बखूबी कर सकते हैं. अपनी पुरानी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कई सालों तक उन्हाेंने यह काम किया है. इसके स्थान पर श्रेयस अय्यर या शुभमन गिल को मौका दिया जाता तो ज्यादा बेहतर होता. (Indore Questions raised on selection of India team)

इस खिलाड़ी ने बताया कैसे टीम इंडिया बनी दुनिया की नंबर वन टी-20 टीम

शमी ऑस्ट्रेलिया में प्रभावी होंगेः शमी के चयन को लेकर पहला वनडे विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता मदनलाल ने नाखुशी जाहिर की है. उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की तेज एवं उछाल वाली विकेटों पर शमी काफी प्रभावशाली साबित हो सकते थे. अच्छी बात यह है कि शमी को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है. मदनलाल का मानना है कि अपनी स्विंग के साथ शार्टपिच गेंदों का ऑस्ट्रेलिया में शमी बखूबी इस्तेमाल करके टीम इंडिया को फायदा पहुंचा सकते थे. वैसे भी मुहम्मद शमी को बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है. डेथ ओवरों में उनके पास प्रमुख हथियार यार्कर भी है. (Indore why shami out from indian team)

टी 20 में शमी पर एक नजरः पिछले साल दुबई, अबुधाबी और शारजाह में हुए टी 20 विश्व कप में शमी का प्रदशर्न अच्छा नहीं रहा था. इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी. हालांकि शमी ने इस साल हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस को अपने पहले ही एपीसोड में खिताब से नवाजने में उनके प्रदर्शन ने भी महती भूमिका निभाई थी. शमी ने अपने टी 20 कैरियर की शुरुआत 2013 में की थी. तब से लेकर अब तक उन्होंने मात्र 17 मैच ही खेले हैं. पिछला अंतर्राष्ट्रीय मैच उन्होंने 2021 में खेला था. (Indore wc t 20 india team)

किंग कोहली ने खोला टीम इंडिया के लिए विकल्पः कोहली ने तीन साल बाद अपना अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा है. विराट ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग का एक विकल्प भी खोल दिया है. कोहली ने एशिया कप के सुपर फोर मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक, पारी की शुरुआत करते हुए ही जड़ा था. इसके अलावा विराट अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम रायल चैलेंजर बेंगलूर के लिए कई सालों से ओपनिंग करते आये हैं. टीम इंडिया जिसे अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है, के लिए सबसे बड़ी चुनौती बायें हांथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी होंगे. अगर आफरीदी पूरी तरह फिट होकर पाकिस्तान टीम में जगह बनाते हैं तो टीम इंडिया को उसके पहले ओवर का तोड़ ढूंढ़ना होगा. शाहीन शाह आफरीदी ने दुबई में हुए पिछले टी 20 विश्व कप के पहले ही ओवर में भारत की खिताबी उम्मीदों को तोड़ दिया था. उनकी तेज इनस्विंगिंग यार्कर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल चाराे खाने चित हो गए थे. इस पहले मैच ने भारत को खिताबी दौड़ से दूर कर दिया था. (Indore why dinesh kartik in team India)

Last Updated :Sep 14, 2022, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.