ETV Bharat / city

Indore Looteri Dulhan: 4 युवकों की होने वाली थी शादी, फेरों से पहले ही एक-एक कर फरार हो गईं चारों लुटेरी दुल्हनें

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 10:47 PM IST

इंदौर में शादी के नाम पर ठगी करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. मामले में गांव के ही कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को लुटेरी दुल्हनों के जाल में फंसा दिया. पीड़ित के और रिश्तेदारों के बेटे से इनकी शादी होने वाली थी, लेकिन चारो दुल्हनें फेरे लेने से पहले ही एक-एक कर भीड़ के सामने से फरार हो गईं. लूट का शिकार बने शख्स ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.(Indore Looteri Dulhan) पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है.

Indore Looteri Dulhan
इंदौर लुटेरी दुल्हन

इंदौर। शादी के नाम पर धोखाधड़ी की एक अनोखी घटना सामने आई है. इंदौर के सांवेर में 4 लुटेरी दुल्हनों ने दलालों के साथ मिलकर एक ही परिवार के युवकों को निशाना बनाया और उनसे ठगी कर फरार हो गईं. चारों ने शादी के लिए पहले तो पर लड़की के डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लिए. (Fraud in Name of Marriage). मंदिर में इनकी शादी होना तय हो गया फिर जब शादी की बारात मंदिर की तरफ जा रही थी, तो दुल्हनें भी बारात के पीछे चल रहीं थीं, लेकिन एक-एक कर वहां से फरार हो गईं.(indore looteri dulhan)

दुल्हनों ने रची साजिश : पीड़ित व्यक्ति का पूरा परिवार और रिश्तेदार शादी की खुशियां मना रहा था. इसी दौरान चारों दुल्हनों ने ऐसी साजिश रची की परिवार वालों पर भारी पड़ गई. सांवेर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचोला में रहने वाले जगदीश सुनेर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि,उसके दो बेटे है, जिनकी शादी नहीं हुई है. वह खुद दिव्यांग है और उसके पास लाखों रुपये की एफडी है. इस बात कि जानकारी गांव में ही रहने वाले गणेश उसकी मां सुंदर बाई और रिश्तेदार महेश को थी. यही अपने रिश्तेदार को लेकर पीड़ित जगदीश के पास पहुंचे. यहां आरोपियों ने उसे बेटों के विवाह के लिए लड़कियां ढूंढने का झांसा दिया.

लुटेरी दुल्हन का एक और शिकार: अगला नंबर किसका

ठगी की वारदात: गांव वालों की बातों में आकर जगदीश लड़कियां ढूंढने के लिए कह दिया. इस पर दोनों ने कहा कि डेढ़ लाख रुपये लगेंगे. करीब आठ दिन तक रोज फरियादी से बात कर उसे झांसे में लिया गया. इसके बाद फरियादी के बेट लखन की शादी लड़की मधु से, प्रह्लाद की शादी तनु से उसके साले के बेटे की शादी काजल से साथ और एक अन्य रिश्तेदार की भी शादी भी करवाने का बाद पक्की हो गई. इन सभी से आरोपियों ने आठ लाख रुपये भी लिए. इसके बाद मंदिर में चारों की शादी होना तय हुआ. रस्म के तौर पर चारों दुल्हों की बारात निकाली जा रही थी. चारों दुल्हनें भी मंदिर जाने के लिए बारात के पीछे ही चल रहीं थीं. तभी अपने प्लान के मुताबिक एक-एक कर तीन दुल्हनें पीछे से ही भाग गईं. जबतक इस बात की खबर बारात को लगी तो उन्हें दुल्हनें कहां गईं इसका पता लगाया जाने लगा. इसी दौरान चौथी लड़की भी पेट दर्द का बहान बनाकर वहां से भाग गई. इस तरह इन लुटेरी दुल्हनों ने दलालों की मदद से ठगी की वारदात को अंजाम दिया. अब पुलिस ने इस पूरे मामले शिकायत के आधार पर केस दर्ज दलालों और दुल्हनों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.