ETV Bharat / city

Indore Crime News: चरित्र शंका में बेटे ने मां पर किया हमला, बीच बचाव करने आई बहन को पीटा

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:04 PM IST

इंदौर में एक कलयुगी बेटे ने मां पर चरित्रहीन का आरोप लगाते हुए मारपीट की. इस दौरान मां का बचाव करने आई बहन के साथ भी आरोपी ने मारपीट की. इस घटना को लेकर पीड़ित मां ने थाना पहुंच अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. indore son attack mother, indore crime news, brother assaulted sister in indore

indore son attack mother
इंदौर बेटे ने मां पर किया हमला

इंदौर। जिले में एक कलयुगी बेटे ने मां को चरित्रहीन बोलकर उसके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद मां की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी कलयुगी बेटे की तलाश में है. (indore son attack mother) (indore crime news) (brother assaulted sister in indore)

इंदौर बेटे ने मां पर किया हमला

बेटे ने मां पर किया वार: एमआइजी थाना क्षेत्र में नेहरू नगर में रहने वाली 60 साल की सुशीला नामक महिला ने एमआइजी थाना में शिकायत की थी कि, उसका बेटा उसे और उसकी बेटी को चरित्रहीन बोलकर लगातार प्रताड़ित कर रहा है. शनिवार को कलयुगी बेटे प्रफुल्ल ने उन्हें अपशब्द बोलकर मारपीट की. मां का बीच बचाव करने आई बहन को भी गाली गलौज करके मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में मां सुशीला का हाथ टूट गया.

Indore Rape case : नाबालिग से रेप करने के दो आरोपी गिरफ्तार, एक पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं

बेटे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया: पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे प्रफुल पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की माने तो आरोपी कोई काम धंधा नहीं करता है. उसकी मां और बहन नौकरी कर के परिवार का गुजारा करते हैं. आरोपी काफी दिनों से मां और बहन के साथ मारपीट कर रहा था. (brother assaulted sister in indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.