ETV Bharat / city

Indore IIT: बहु आपदा संकट प्रबंधन एवं समाधान पर आईआईटी इंदौर 5 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 4:35 PM IST

MP के इंदौर आईआईटी में बहु-आपदा संकट प्रबंधन एवं समाधान पर 26 से 30 सितंबर 2022 तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहा हैं. जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहु आपदा संकट प्रबंधन एवं समाधान के लिए पर्याप्त रूपरेखा और दिशानिर्देश बनाने में सहायता करेगा और इस तरह की प्रणालियों को नियंत्रित करने के बारे में लचीलापन बढ़ाएगा.

5 Day Disaster Crisis Management Training Camp at IIT Indore
आईआईटी इंदौर में 5 दिवसीय आपदा संकट प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर

इंदौर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान एनआईडीएम नई दिल्ली द्वारा शहरों, उद्योगों और व्यवसायों के लिए बहु-आपदा संकट प्रबंधन एवं समाधान पर आईआईटी इंदौर में 26 से 30 सितंबर 2022 तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहा हैं. यह पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को शहरी स्थानीय निकायों के लिए आपदा लचीला विकास योजना चरण दर चरण मार्गदर्शिका तैयार करने, शहरों उद्योगों और व्यवसायों के लिए बहु आपदा संकट प्रबंधन एवं समाधान प्रथाओं और उनके प्रदर्शन का आकलन विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ढांचे के तहत करने में लाभान्वित करेगा.

प्रशिक्षण में शामिल होंगे सौ से ज्यादा प्रतिभागी: पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे. जिसमें भारत भर की विविध पृष्ठभूमि के वैज्ञानिक, संकाय कामकाजी पेशेवर, गैर सरकारी संगठन आदि शामिल हैं. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रो. अनिल कुमार गुप्ता, ईसीडीआरएम प्रमुख, एनआईडीएम के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है और इसका आयोजन आईआईटी इंदौर के इंफ्रास्ट्रक्चर डीन प्रोफेसर मनीष गोयल द्वारा किया जा रहा है.

भारत 2024 तक महान आर्थिक शक्ति बन जाएगा, IIT इंदौर में विदेश मंत्रालय के पूर्व राजदूत मंजीव पुरी का बड़ा दावा

आपदा प्रबंधन और समाधान पर तैयार होगी रूपरेखा: प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य संबंधित अधिकारियों और वैज्ञानिक समुदाय को प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के खिलाफ शहर की आबादी और अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिए विभिन्न आपदाओं के खिलाफ पहचाने गए खतरों और भेद्यता मापदंडों पर सटीक रूप से काम करने के लिए सूचित करना है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहु आपदा संकट प्रबंधन एवं समाधान के लिए पर्याप्त रूपरेखा और दिशानिर्देश बनाने में सहायता करेगा और इस तरह की प्रणालियों को नियंत्रित करने के बारे में लचीलापन बढ़ाएगा. जो आपदा जोखिम और लचीलापन के पैमाने पर शहरी स्थिरता के मानक लक्ष्य और आवश्यकता के बीच अंतर को कम कर सकता है. इसमें एक पैनल चर्चा होगी, जिसमें इंदौर शहर के विभिन्न प्राधिकरण और आपदा प्रबंधन अधिकारी शामिल होंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आईआईटी इंदौर, आईआईएम इंदौर और एनआईडीएम पेशेवर के प्रोफेसर विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे.

आपदा के प्रभाव और जोखिम को कम करने की तकनीक पर चर्चा: भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है. इसके परिणामस्वरूप कृषि भूमि और पारिस्थितिक रूप जैसे कमजोर स्थानों पर अतिक्रमण भी हुआ है. शहरों का कामकाज जटिल और अन्योन्याश्रित सामाजिक पारिस्थितिक और तकनीकी प्रणालियों पर निर्भर करता है. इन आपदाओं और जलवायु परिवर्तन का प्रभाव आपूर्ति श्रृंखलाओं गतिशीलता नेटवर्क और वित्त और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में और स्थानीय से वैश्विक और स्थानीय स्तर पर गैर रेखीय प्रतिक्रिया तंत्र के माध्यम से फैल सकता है. खतरनाक घटनाओं के संभावित परिणाम महत्वपूर्ण हैं. विशेष रूप से भारत जैसे विकासशील देशों में और सरकारों को कई स्तरों पर विकास योजना में जोखिम कम करने की तकनीकों को शामिल करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.