ETV Bharat / city

इंदौर में भूजल संरक्षण अभियान की शुरुआत, हर घर में अनिवार्य होगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 12:25 PM IST

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब जल संरक्षण को लेकर भी पहल की जा रही है. बारिश का जल सहेजा जा सके इसके लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य किया गया है. इसी को लेकर शहर के तमाम नागरिकों ने भूजल स्तर बढ़ाने की शपथ लेने के साथ ही भू जल संरक्षण अभियान की शुरूआत की. (Rain water harvesting system) (Water Recharging In Indore)

Rain water harvesting system
भू जल संरक्षण अभियान की शुरुआत

इंदौर। शहर में वायु प्रदूषण रोकने के बाद एक और नवीन कार्य होने जा रहा है. शहर के जल स्तर को बढ़ाने के लिए जन आंदोलन की शुरुआत की जा रही है. शहर के तमाम नागरिकों ने भूजल स्तर बढ़ाने की शपथ लेने के साथ ही भू जल संरक्षण अभियान की शुरुआत की. नगर निगम की इस पहल के चलते आगामी 2 माह में 3 वार्डों को 100 फीसदी रेन वाटर हार्वेस्टिंग वाले वार्ड में तब्दील कर दिया जाएगा. इसके अलावा शहर के पारंपरिक जल स्रोतों को भी सहेजने के व्यापक प्रयास होंगे.

Ground water conservation campaign in Indore
इंदौर में भूजल संरक्षण अभियान की हुई शुरुआत

इंदौर में गिरा भूजल का स्तर: इंदौर समेत पूरे मालवांचल में तेजी से बढ़ती आबादी और हजारों की तादाद में होने वाले बोरिंग के कारण भूजल का स्तर तेजी से गिरा है. इंदौर समेत कई जिले ऐसे हैं जो भूजल स्तर के लिहाज से रेड जोन में पहुंच चुके हैं. फिलहाल स्थिति यह है कि भूजल का स्तर बोरिंग की खुदाई पर 1000 फिट तक पहुंच रहा है जो पहले 70 से 80 फिट था. ऐसी स्थिति में इंदौर नगर निगम अब भूजल के स्तर को बढ़ाने का व्यापक अभियान शुरू कर रहा है.

Rain water harvesting system
वाटर विजन 2025 का ब्लूप्रिंट किया जारी

क्यों अनिवार्य है रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना ? : इंदौर को भूजल स्तर के डार्क जोन से बचाने के लिए नगर निगम रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य कर रहा है. इस अभियान में तय किया गया है कि वर्ष 2025 तक शहर के भूजल स्तर को तेजी से सुधार कर अपने पुराने स्वरूप में लाया जाए. रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने से आगामी बारिश में पानी को सहेजा जाए, जिससे भूजल का स्तर बढ़ सके. शुरुआती दौर में नगर निगम ने 3 वार्ड तय किए हैं. जिनके तहत हर घर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगाई जाएगी.

MP Weather Report: खंडवा-खरगोन में पारा 43 डिग्री तक पहुंचा, 19 मई तक प्रचंड गर्मी का अलर्ट जारी

वाटर विजन 2025 का ब्लूप्रिंट जारी: इसको लेकर शहर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य समारोह में भू जल संरक्षण अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें इंदौर वाटर विजन 2025 का ब्लूप्रिंट जारी किया गया. इसके अलावा शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों ने संकल्प किया कि वह अब पानी की बर्बादी नहीं करेंगे ना ही अन्य किसी को करने देंगे. इसके अलावा भूजल स्तर बढ़ाने के लिए शहर के हर वार्ड और हर घर में सब लोग मिलकर स्वच्छता अभियान की तरह ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगाएंगे.

Ground water conservation campaign in Indore
शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों ने ली पानी की बर्बादी नहीं करने की शपथ

अभियान को बनाया जाएगा प्रभावी: विभिन्न जनप्रतिनिधियों, धर्मावलंबियों, धर्मगुरुओं और हर वर्ग के तबके के साथ तय किया गया कि इस अभियान को स्वच्छता अभियान की तरह ही प्रभावी बनाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम समेत तमाम वार्ड प्रतिनिधि घर-घर जाकर लोगों से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की अपील करेंगे. बता दें कि केंद्र सरकार ने देश के 29 शहरों को संभावित जल संकट के डार्क जोन में रखा है, उसमें से एक इंदौर भी है. यहां कई इलाकों में भूजल का स्तर 600 से 800 फीट नीचे तक चला गया है. (Water Recharging In Indore) (Rain water harvesting system) (Ground water conservation campaign in Indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.