ETV Bharat / city

इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल के ICU में लगी आग, मरीजों का धुएं से घुटा दम, दूसरे कमरे किए गए शिफ्ट

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 9:19 PM IST

इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू (Fire Medanta Hospital in Indore) आग लगने से हड़कंप मच गया. अस्पताल में मौजूद उपकरणों से आग पर काबू पाया गया. वहीं मरीजों को दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किया गया.

Indore Latest News
इंदौर की लेटेस्ट न्यूज

इंदौर। इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में आग लग गई. (Fire Medanta Hospital in Indore) जिस समय आग लगी उस वक्त आईसीयू में करीब 20 मरीज, डॉक्टर्स और नर्सें मौजूद थीं. जिसके बाद वहां अफरा—तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. अस्पताल में मौजूद उपकरणों से आग पर काबू पा लिया गया. धुआं भरने से आईसीयू में भर्ती मरीजों का दम घुटने और सांस लेने में तकलीफ के बाद सभी मरीजों को दूसरे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. गनीमत यह रही कि आगजनी में कोई गंभीर घटना नहीं हुई है.

इंदौर के मेदांता अस्पताल में लगी आग

मरीजों की फूलने लगीं सांसें

इंदौर के विजय नगर थाना में बने मेदांता हॉस्पिटल की चौथी मंजिल के आईसीयू में शॉर्ट सर्किट के अचानक आग लग गई. आग लगते देख यूनिट में से मेडिकल स्टाफ तेजी से बाहर आने लगा. इसे देख भर्ती मरीजों के परिजन घबरा गए. अंदर जाकर देखा तो आईसीयू में धुआं हीं धुंआ भरा हुआ था. जिससे मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. हॉस्पिटल प्रबंधक और मौजूद गार्ड्स ने हॉस्पिटल में मौजूद सुरक्षा उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पाया. आईसीयू में भर्ती तकरीबन 13 से 14 मरीजों को दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.