ETV Bharat / city

फसल बीमा, कपास खरीदी और सिंचाई को तरसे मालवा अंचल के किसान

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 5:30 PM IST

मालवा अंचल के किसान फसल खरीदी ना होने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध ना होने के अलावा महंगी दरों पर मिल रही बिजली को लेकर परेशान हैं. लिहाजा आज भारतीय किसान संघ से जुड़े दर्जनों किसानों ने संभागायुक्त कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर संभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई. इंदौर संभाग आयुक्त ने किसानों को यथासंभव समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है.

Office indore division commissioner
कार्यालय, इंदौर संभाग आयुक्त

इंदौर: देश में किसान आंदोलन के बीच मालवा अंचल के किसान फसल खरीदी ना होने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध ना होने के अलावा महंगी दरों पर मिल रहे बिजली बिलों को लेकर परेशान हैं. लिहाजा आज भारतीय किसान संघ से जुड़े दर्जनों किसानों ने संभागायुक्त कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर संभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई. इंदौर संभाग आयुक्त ने किसानों को यथासंभव समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है.

दरअसल, इंदौर संभाग के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज पूरे संभाग जिले के किसान संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं और अपनी मांग इंदौर संभाग कमिश्नर के सामने रखी है, जिसमें मुख्यता नेहरों की समस्या और कपास खरीदी मूल्य को लेकर अपनी बात कमिश्नर के समक्ष रखी. किसानों द्वारा रखी गई सभी समस्याओं और मांगों का प्रारूप तैयार किया गया है. यह प्रारूप भोपाल भेजा जाएगा.

इंदौर संभाग में होने वाले कपास का मूल्य किसानों को सही नहीं मिल रहा है, भारतीय कपास निगम द्वारा खरीदी में एबीसी ग्रेट बनाकर सभी प्रकार का कपास खरीदा जाए और साथ ही मनावर में सीसीआई द्वारा कपास खरीदी केंद्र प्रारंभ किया जाए साथ ही बुरहानपुर में भी सीसीआई द्वारा खरीदी केंद्र शुरू किया जाए. इसी के साथ फसल में होने वाली अन्य समस्याओं को लेकर भी किसानों ने अपने मांगे और सुझाव कमिश्नर के समक्ष रखे. वहीं कमिश्नर द्वारा भी किसानों द्वारा दिए गए सुझाव और मांगों को लेकर विस्तृत प्रारूप तैयार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.