ETV Bharat / city

Black Fungus: ब्लैक फंगस के शिकार 310 मरीजों का MY Hospital में इलाज जारी

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 10:23 PM IST

कोरोना (Corona) के कहर के बीच ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं, ऐसे में कई मरीजों का इलाज MY Hospital अस्पताल में किया जा रहा है.

Black Fungus
ब्लैक फंगस

इंदौर। प्रदेश में लगातार ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीज सामने आ रहे हैं, वहीं इन्दौर के एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) सहित निजी हॉस्पिटलों में ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज के लिए हॉस्पिटल चिन्हित किए गए हैं जहां पर लगातार उनका इलाज किया जा रहा है, इसी के साथ इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में लगातार ऐसे मरीजों को चिन्हित करते हुए उन्हें बेहतर उपचार दिया जा रहा है, जिसके कारण कई मरीज ठीक हो कर घर भी रवाना हो रहे हैं, तो कई मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हो रही है.

डॉक्टर पीएस ठाकुर, अधीक्षक एमवाय अस्पताल

एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में ब्लैक फंगस का इलाज

इंदौर शहर में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के शिकार कई मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, ऐसे में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए कुछ अस्पतालों को ज़िम्मेदारी दी गई है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है, हालांकि शासन प्रशासन ने इस बीमारी के मरीजों के लिए ताबड़तोड़ सरकारी और निजी अस्पतालों में इस बीमारी के उपचार के लिए दवाएं और बाकि ज़रूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं, प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एम वाय अस्पताल में भी ब्लैक फंगस के इलाज की सुविधा है, अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए शुरूवात में थोड़ी परेशानी आई, लेकिन अब लोगों का इलाज किया जा रहा है.

एमवाय अस्पताल में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के 310 मरीज भर्ती

कोरोना (Corona) महामारी से लड़ते हुए एक बड़ी परेशानी ब्लैक फंगस (Black Fungus) के रूप में सामने आई और उसका विधिवत इलाज अब इंदौर के एमवाय अस्पताल में मरीजों को दिया जा रहा है, फिलाहल एमवाय अस्पताल की चौथी मंजिल पर भर्ती मरीजों की तादात 310 तक पहुंच चुकी है, जिसमें से अब तक स्वास्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 64 से अधिक तक पहुंच चुकी है, वहीं इस बीमारी से मरने वाले मरीजों की तादाद 39 तक पहुंच गई है, और इस बात की पुष्टि एमवाय अधीक्षक ने की है, एमवाय अस्पताल में हुई मौत को लेकर पीएस ठाकुर ने कहा कि अन्य अस्पतालों की तुलना में हमारे अस्पताल में ये संख्या काफी कम है, और इसका श्रेय अस्पताल की पूरी टीम को जाता है.

जबलपुर में बनेगा black fungus का इंजेक्शन, दूर होगी किल्लत, रेवा क्योर लाइफ साइंसेज कंपनी को मिला लाइसेंस

तेजी से पैर पसार रहा ब्लैक फंगस (Black Fungus)

फिलहाल जिस तरह से ब्लैक फंग्स शहर में पैर पसार रहा है, उसको लेकर प्रशासन ने एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित की गई है, जो लगातार ऐसे मरीजों को चिन्हित करते हुए उनका इलाज कर रही है, वहीं प्रशासन का भी दावा है कि जल्दी ब्लैक फंगस नामक महामारी से भी इंदौर उबरेगा.

Last Updated : Jun 3, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.