ETV Bharat / city

Big Achievement: इंदौर के तीन खिलाड़ियों को मिली नई उड़ान, इंडिया दिव्यांग क्रिकेट टीम में हुआ सिलेक्शन

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 6:49 AM IST

indore
indore

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह की मेहनत रंग लाई है. इंदौर के तीन दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का सिलेक्शन दिव्यांगों की इंडिया क्रिकेट टीम में हुआ है. सिलेक्ट खिलाड़ियों को कलेक्टर मनीष सिंह ने क्रिकेट किट देकर सूरत के लिये रवाना किया. तीनों खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखाएंगे. प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से शुरू होगी, यह प्रतियोगिता इंडिया ए और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच होगा.(Indore Collector Manish Singh Initiative) (3 Divyang Players Selection in Cricket Team) (Differently Abled Cricket Council of India)

इंदौर। शहर के तीन दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन दिव्यांगों की इंडिया क्रिकेट टीम में हुआ है. चयनित खिलाड़ियों को कलेक्टर मनीष सिंह ने क्रिकेट किट भेट कर सूरत के लिये रवाना किया. चयनित खिलाड़ियों में कमल कंचोले, अजय यादव और कृष्णपाल मुवेल शामिल हैं. तीनों खिलाड़ी ऑल राउंडर हैं. कलेक्टर मनीष सिंह ने एक संवेदनशील पहल करते हुये इंदौर के 15 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट के लिये विशेष प्रकार की व्हीलचेयर पूर्व में उपलब्ध करायी थी.

खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई व्हीलचेयर: इन खिलाड़ियों के लिये प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था भी की गई थी. व्हीलचेयर सीएसआर फंड के माध्यम से उपलब्ध करायी गई थी. सुविधाएं और प्रशिक्षण मिलने से इंदौर के दिव्यांग खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हुए, उन्होंने सफलता अर्जित करने के लिये दिन-रात मेहनत की. सुविधाएं मिलने और उनकी मेहनत से सफलता मिलना शुरू हुई. आज परिणाम है कि तीन दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन सूरत में होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये किया गया है.

Meet The Champion: सीहोर में "मीट द चैम्पियन" का आयोजन, दिव्यांग खिलाड़ी प्राची यादव ने बताया ओलंपियन बनने का मंत्र

28 अक्टूबर से शुरू होगी प्रतियोगिता: यह क्रिकेट प्रतियोगिता BCCI द्वारा समर्थित डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (Differently Abled Cricket Council of India) और बिग बैश स्पोर्ट्स (Big Bash Sports League) लीग द्वारा आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें इंडिया ए और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला होगा. इन दोनों टीमों में पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया है. क्रिकेट के जुनून ने दिव्यांग खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम तक पहुंचा दिया है.

चयन से खिलाड़ी खुश: अपने चयन से उक्त तीनों ही खिलाड़ी बेहद खुश हैं, इसके लिए इंदौर जिला प्रशासन की पहल, उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन, उनके द्वारा दी गई सुविधाएं और संसाधन बेहद मददगार साबित हुए हैं. मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष शहजाद अली तथा प्रशिक्षक हसन खान के प्रति भी खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त किया है.
(Indore Collector Manish Singh Initiative) (3 Divyang Players Selection in Cricket Team) (Differently Abled Cricket Council of India)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.