ETV Bharat / city

अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार: 9 देसी पिस्टल 3 जिंदा कारतूस बरामद, कई राज्यों में सप्लाई कर चुका है आर्म्स

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 9:48 PM IST

इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 9 देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिसकी कीमत 1 लाख 37 हजार बताई जा रही है.

illegal arms smugglers
अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने तस्करी का कारोबार करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की टिप पर शहर में हथियार सप्लाई करने खरगौन से आए आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से 9 देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिनकी कीमत 1 लाख 37 हजार बताई जा रही है.

अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार

कई राज्यों में करता था हथियार की तस्करी
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन इमली चौराहे पर एक सिकलीगर अवैध हथियारों की डिलवरी देने आने वाला है. सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी. जहां से खरगोन के सिगनूर का रहने वाले राजेश पटवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए.

illegal arms smugglers
आरोपी के पास से 9 देसी पिस्टल 3 जिंदा कारतूस बरामद

महंगे दाम में बेचता था पिस्टल
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कबूल किया है कि वह खुद ही सिगनूर में अवैध हथियार बनाता था. इसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधी इसे कारतूस मुहैया कराते थे. आरोपी राजेश पटवा ने बताया कि वह भिंड सहित प्रदेश के कई जिलों में हथियार सप्लाई करता था. इन अवैध पिस्टल को वह 15 से 30 हजार रुपये में बेच देता था.

हथियार खरीदने वालों की दारों की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी राजेश पटवा लंबे समय से मध्य प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भी हथियार की तस्करी करता था. महाराष्ट्र, राजस्थान के कई जिले ऐसे हैं जहां पर आरोपी ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने की बात कबूली है. पुलिस को पूछताछ के दौरान अन्य मामलों का भी खुलासा होने की आशंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.