ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार की मंत्री इमरती देवी ने कराई किरकिरी, कहा- ट्रांसफर करवाने में पैसा लगता है

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 7:32 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:47 PM IST

मंत्री इमरती देवी

बीजेपी लगातार कमनाथ सरकार पर अधिकारियों से ट्रांसफर करने के नाम पर धन उगाही करने का आरोप लगाती आ रही है, लेकिन अब खुद प्रदेश सरकार की मंत्री ने ही स्वीकार कर लिया है कि ट्रांसफर करवाने में पैसे लगते हैं.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है, तब से उस पर ट्रांसफर के नाम पर पैसे की लेनदेन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि ट्रांसफर के नाम पर मंत्री और विधायक पैसे का लेन देन कर रहे हैं. लेकिन आज इसकी सच्चाई खुद-ब-खुद सरकार की मंत्री इमरती देवी ने बयां कर दी. वायरल वीडियो में इमरती देवी खुद ही स्वीकार करती नजर आ रही हैं कि ट्रांसफर करवाने में पैसे लगते हैं.

वायरल वीडियो से मचा बवाल


तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला एवं बाल विकास मंत्री अपने किसी कार्यकर्ता से बात कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ता ने मंत्री इमारती देवी से डॉक्टर के ट्रांसफर की मांग की थी, इस मामले में कार्यकर्ता से बात करते हुए, इमरती देवी बुंदेलखंडी में कहती नजर आ रहीं हैं- "जे कह रहा ट्रांसफर करा दो, हमने कही ट्रांसफर कराने में पैसे लगेंगे, सस्पेंड कर देत हैं'


वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है, बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि, बीजेपी पहले भी कह चुकी हैं, कांग्रेस की सरकार पर पैसे लेकर ट्रांसफर कराने के उद्योग में लगी है और अब कमलनाथ की मंत्री ही इस बात की पुष्टी कर रही हैं, जिससे अब ये साफ हो गया है इस सरकार ने तबादलों को पेशा बना लिया है.
गौरतलब है कि डबरा अस्पताल के डॉक्टर को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई थी और मीटिंग के दौरान मंत्री से डॉक्टर के ट्रांसफर की मांग उठाई थी. बता दें कि पहले भी 2 कांग्रेसी विधायकों में स्वास्थ्य मंत्री पर पैसा लेकर काम करने का आरोप लगाया था.

Intro:ग्वालियर- मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से ट्रांसफर उद्योग के नाम पर पैसे के लेनदेन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है। ट्रांसफर के नाम पर मंत्री और विधायक पैसे का लेन देन कर रहे हैं। लेकिन आज इसकी सच्चाई खुद-ब-खुद सरकार की मंत्री मंत्री इमरती देवी ने अपनी जुबान से खुद बयां कर दी। मंत्री इमरती देवी के वीडियो वायरल में मंत्री ने माना है कि डॉक्टरों के ट्रांसफर करवाने में पैसा लगता है। बता दे किसी कार्यकर्ता ने इमारती से डॉक्टर के ट्रांसफर की मांग की थी लेकिन कार्यकर्ता से इमारती बोली- जे कह रहा ट्रांसफर करा दो,हमने कही ट्रांसफर कराने में पैसे लगेंगे,सस्पेंड ही कर देते है।

Body:बता दे डबरा अस्पाताल के डॉक्टर को लेकर कार्यकर्ताओ ने नाराजगी जताई थी। मीटिंग में डॉक्टर के ट्रांसफर की मांग उठाई थी। गौरतल है कि पहले भी 2 कांग्रेसी विधायको में स्वास्थ्य मंत्री पर पैसा लेकर काम करने का आरोप लगाया था।Conclusion:नोट - मंत्री इमरती देवी ग्वालियर में मौजूद नहीं है।
Last Updated :Sep 28, 2019, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.