ETV Bharat / city

Minor Marriage In Gwalior : 14 साल की किशोरी की कर दी शादी, 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 7:28 PM IST

नाबालिग की शादी करने के आरोप में लड़की मां और उसकी नाना-नानी के साथ 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दूल्हे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. (14 year old girl got married in Gwalior) (Minor Marriage case filed against 5 people)

14 year old girl got married in Gwalior
14 साल की किशोरी की कर दी शादी

ग्वालियर। जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम घुरैया पुरा आरोली में रहने वाली एक 14 साल की लड़की की शादी मुरैना के संजय कॉलोनी में रहने वाले एक युवक से करा दी गई. घटना 20 अप्रैल की है, लेकिन बच्ची की दादी ने कम उम्र का हवाला देकर इस शादी को रुकवाने की कोशिश की थी. इसके बाद भी घर के लोग नहीं माने. तब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी.

14 साल की किशोरी की कर दी शादी

पुलिस पूरी पड़ताल के बाद किया केस दर्ज : पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि लड़की की उम्र सिर्फ 14 साल थी. ऐसे में उसकी शादी बाल विवाह अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी आती है. लंबी विवेचना के बाद पुलिस ने आखिरकार लड़की की दादी शारदा देवी की शिकायत पर उसकी मां नीतू, मायके पक्ष के नाना- नानी शीला, रामकिशन, रिंकू, सुनील और भूपेंद्र के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Datia High Voltage Drama: पत्नी-बेटी को टिकट दिलाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा नेता, बोला- कांग्रेस नहीं मिलने दे रही नोड्यूज

दूल्हे के खिलाफ भी केस दर्ज : इसके साथ ही शादी करने वाले सुनील नामक युवक को भी आरोपी बनाया गया है, जो कि लड़की की मां एवं नाना नानी और अन्य लोगों को भी इस मामले में मुलजिम बनाया गया है. एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. (14 year old girl got married in Gwalior) (Minor Marriage case filed against 5 people)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.