ETV Bharat / city

8 हजार रुपए महीना पगार पाने वाला निकला करोड़ों का मालिक, सभी ठिकानों पर EOW की दबिश

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 11:01 PM IST

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) उज्जैन की टीम ने आज देवास जिले के कन्नौद के निकट ग्राम डोकाकुई गुडबैल में सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक/सेल्समैन के तीन ठिकानों पर दबिश दी

dewas crime news
8 हजार रुपए महीना पगार पाने वाला निकला करोड़ों का मालिक

देवास। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ(EOW) उज्जैन की टीम ने आज देवास जिले के कन्नौद के निकट ग्राम डोकाकुई गुडबैल में सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक/सेल्समैन के तीन ठिकानों पर दबिश दी. प्रारंभिक जांच में आरोपी गोविंद बागवान के पास से करोड़ों की जमीन और संपत्ति मिली है, आरोपी के पास से फर्जी पैन कार्ड और वोटर आईडी भी मिले हैं.

मिली करोड़ो की संपत्ति
बेनामी संपत्ति होने की जानकारी मिलने पर EOW SP दिलीप सोनी ने DSP अजय कैथवास के नेतृत्व में टीम गठित की. जिसके बाद मंगलवार को DSP अजय कैथवास के साथ EOW के अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा QRF की टीम मौके पर पहुंची, जहां से करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज और जानकारी मिली है.

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, सभी टीम के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. इतना ही नहीं आरोपी गोविंद बागवान ने भ्रष्टाचार से कमाई करोड़ों रुपयों की काली कमाई पर पर्दा डालने के लिए अपने दोनों बेटों प्रवीण और अरविंद की वल्दियत बदलकर कागजों पर बेटों का पिता अपने भाई को बना डाला, जिससे उसकी बेनामी संपत्ति पर आंच ना आए.

25000 की रिश्वत लेते हुए महिला कर्मचारी गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

8 हजार रुपए महीना है तनख्वा
EOW की छापेमारी में 8 हजार रुपए मासिक वेतन पाने वाले सहकारी समिति प्रबंधक/सेल्समैन के पास करोड़ों की जमीन और संपत्ति की जानकारी उज़ागर होने के बाद आरोपी चर्चा का विषय बन गया है.

गरीब किसान से हड़प चुका है रुपए
इससे पहले भी आरोपी गोविंद बागवान किसानों के नाम पर फर्जी लोन/ऋण बताकर उनके लोन माफ करवाने के नाम पर गरीब किसानों के रुपए हड़प चुका है. इस मामले में कन्नौद पुलिस थाने में आरोपी गोविंद बागवान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी, और वह जेल भी जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.