ETV Bharat / city

BJP Meyor Candidate: शासकीय नौकरी छोड़ निगम के असिस्टेंट कमिश्नर लड़ेंगे महापौर का चुनाव, अंतिम समय में सामने आया नाम

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 5:59 PM IST

भाजपा ने नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर अनंत धुर्वे को छिंदवाड़ा नगर निगम से प्रत्याशी बनाया है. (BJP Meyor Candidate) हालांकि इसके पहले भाजपा नेता जितेंद्र शाह के नाम की भोपाल से सहमति मिली थी, लेकिन जिला भाजपा में सहमति नहीं बनने की वजह से अनंत धुर्वे को प्रत्याशी बनाया गया है.

BJP Meyor Candidate
छिंदवाड़ा असिस्टेंट कमिश्नर महापौर प्रत्याशी

छिंदवाड़ा। नगरीय निकाय चुनाव (MP urban Body Elections) को लेकर भाजपा ने निगम के महापौर के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. भोपाल से मालती राय का नाम सामने आया है. रीवा से प्रमोद व्यास बुरहानपुर से मालती पटेल कटनी से ज्योति दीक्षित को उम्मीदवार बनाया गया है. ग्वालियर और इंदौर के नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं इन्हें होल्ड पर रखा गया है. इधर छिंदवाड़ा नगर निगम में महापौर के लिए भाजपा ने नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर अनंत धुर्वे (Assistant Commissioner Anant Dhurve) को प्रत्याशी बनाया है.

assistant commissioner chhindwara
असिस्टेंट कमिश्नर अनंत धुर्वे

नौकरी से देंगे इस्तीफा: अनंत धुर्वे का राजनीति से कोई नाता नहीं है. वे छिंदवाड़ा नगर निगम में असिस्टेंट कमिश्नर हैं. अनंत धुर्वे संघ के करीबी माने जाने के साथ पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह के चहेते भी हैं. अनंत धुर्वे ने छिंदवाड़ा नगर पालिका में दैनिक वेतन भोगी के पद से अपनी नौकरी की शुरुआत की थी. बाद में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर प्रमोट हुए. धुर्वे का 13 माह का कार्यकाल अभी बाकी है. धुर्वे अब शासकीय नौकरी से इस्तीफा देकर महापौर का चुनाव लड़ेंगे.

MP में सियासत तेज, तीन विधायकों ने थामा BJP का दामन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के सामने ग्रहण की सदस्यता

परिवारवाद को नहीं मिली तवज्जो: भाजपा ने क्राइटेरिया के मुताबिक इस बार किसी ऐसे प्रत्याशी को नहीं उतारा गया है जिसकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. यह भी पहले ही तय कर लिया गया था कि मूल कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाएगा. परिवारवाद को इस बार तवज्जो नहीं दी गई. किसी सांसद या विधायक को भी टिकट नहीं दिया गया है.

Mp Urban Body Elections: उषा ठाकुर का कांग्रेस पर कटाक्ष बोलीं-चुनाव देशभक्त और देशद्रोही पार्टी के बीच,कांग्रेस ने उठाए सवाल

बीजेपी का मंथन जारी: ग्वालियर और इंदौर के नाम पर अभी भी मंथन चल रहा है. ग्वालियर से माया सिंह का नाम तय माना जा रहा था, लेकिन उनकी उम्र 71 साल है. इस वजह से वह क्राइटेरिया से बाहर हो सकती हैं. इंदौर से डॉक्टर निशांत खरे का नाम जोर शोर से सामने आ रहा है, लेकिन पॉलिटिकल चेहरा ना होने की वजह से उनकी दावेदारी कमजोर मानी जा रही है. महापौर प्रत्याशी के चयन को लेकर भाजपा में 3 दिन से लगातार बैठकों का दौर जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.