ETV Bharat / city

Kamal nath in Chhindwara: शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कमलनाथ, परिजनों को दी सांत्वना

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 9:37 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ कश्मीर के दुर्गमुला में शहीद हुए भारत यदुवंशी के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

Kamal Nath arrived to pay tribute to the martyr
शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कमलनाथ

छिन्दवाड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ शहीद भारत यदुवंशी के निवास पर पहुंचे. शहीद भारत यदुवंशी के माता पिता, शहीद के दोनों बच्चे और उनकी धर्मपत्नी से भेंट की. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने शहीद के परिवार को सांत्वना दी. साथ ही शहीद के परिवार को यह भरोसा दिलाया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी. शहीद के परिवार को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

कश्मीर के दुर्गमुला में शहीद हुए थे भारत यदुवंशी: 15 जून को जम्मू कश्मीर के दुर्गमुला में आतंकी मुठभेड़ के दौरान रोहनाढाना गांव के रहने वाले भारत यदुवंशी शहीद हो गए थे इसके बाद उनका अंतिम संस्कार ग्रह ग्राम में किया गया था इसमें जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल पहुंचे थे और उसके बाद फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिजनों से आकर मुलाकात की थी इस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भाजपा ने सवाल भी उठाया था कि शहीद के परिजनों से मिलने के लिए उनके पास वक्त नहीं है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.