ETV Bharat / city

MP में महिला से गैंगरेप, आरोपी के घर पर चला 'मामा' का बुलडोजर

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 2:10 PM IST

मध्य प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ प्रदेश सरकार के तेवर सख्त हैं. युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के आरोपियों के ठिकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर के कारण अब शिवराज सिंह चौहान की छवि को बेटियों के मामा की तरह उनकी सुरक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. शहडोल में गैगरेप पीड़िता की मौत के बाद प्रशासन ने मुख्य आरोपी के घर पर बुल्डोजर चला कर ध्वस्त कर दिया.

rape accused House demolished in Shahdol
गैंगरेप के आरोपी के घर पर चला मामा का बुलडोजर

भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल में यौन शोषण के एक अन्य मामले में 28 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. बाद में पीड़िता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मंगलवार को मुख्य आरोपी के घर को तोड़ा गया. पुलिस के अनुसार शनिवार को महिला के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. उनकी पहचान शादाब उस्मानी और उसके दो दोस्तों राजेश सिंह और सोनू जॉर्ज के रूप में हुई.

आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

पुलिस ने बताया कि शादाब उस्मानी महिला के साथ पिछले डेढ़ साल से रिश्ते में था. शनिवार को वह उसे जिला मुख्यालय शहडोल से करीब 20 किलोमीटर दूर क्षीरसागर इलाके में पिकनिक मनाने ले गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि क्षीरसागर पहुंचने के बाद उस्मानी ने अपने दो दोस्तों को मौके पर बुलाया और शराब पी. इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से महिला से दुष्कर्म किया. पीड़िता को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाया गया, जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

  • कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं एसपी श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में आज जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक दुष्कृत्य के मुख्य आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी उम्र 33 साल निवासी पचगांव रोड वार्ड नं-29 थाना कोतवाली जिला शहडोल के घर बुलडोजर चलवाकर घर को जमींदोज किया जा रहा है। pic.twitter.com/U4rPNnSCMc

    — Collector Shahdol (@dmshahdol) March 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी उस्मानी मौके से फरार हो गया, जबकि दो अन्य आरोपी उसे जिला अस्पताल के बाहर छोड़ गए. अस्पताल पहुंचने पर, उन्होंने (राजेश और जॉर्ज) शराब के अत्यधिक सेवन के मामले के रूप में इसे प्रसारित करने की कोशिश की. इस बीच, एक आरोपी ने पीड़िता के परिवार को फोन पर बताया कि उसने शराब पी है, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा, 'पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और उसकी मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की प्रक्रिया जारी है'.

योगी की राह पर शिवराज! 'बुलडोजर मामा' बने सीएम, समर्थकों ने लगवाए होर्डिंग

प्रशासन ने गिराया आरोपी का घर

मंगलवार को जिला प्रशासन स्थानीय पुलिस के साथ बुलडोजर लेकर उस्मानी के घर पहुंचा और शहडोल के जावरा मोहल्ले में स्थित उसके घर को ध्वस्त कर दिया. शहडोल की जिला कलेक्टर वंदना वद्य ने समाचार एजेंसी को बताया कि 'मुख्य आरोपी शादाब उस्मानी का घर आज गिरा दिया गया, जबकि इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी किराए के मकान में रह रहे थे'. मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध गंभीर चिंता का विषय रहा है और विपक्षी कांग्रेस इस मुद्दे पर शिवराज सरकार पर निशाना साधती रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री चौहान ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी के साथ बैठक की थी.

हाल ही में, पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विवेक जौहरी, जो 4 मार्च को सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने अपने फेयरवेल भाषण के दौरान यह भी उल्लेख किया है कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध मध्य प्रदेश पुलिस के लिए एक बड़ी चिंता है.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.