ETV Bharat / city

योगी की राह पर शिवराज! 'बुलडोजर मामा' बने सीएम, समर्थकों ने लगवाए होर्डिंग

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 2:14 PM IST

यूपी में विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री के नाम पर मामा बुलडोजर के होर्डिंग लगाए गए हैं. युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के आरोपियों के ठिकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर के कारण अब शिवराज सिंह चौहान की छवि को बेटियों के मामा की तरह उनकी सुरक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.(bulldozer mama shivraj singh chouhan)

bulldozer mama shivraj singh chouhan
'बुलडोजर मामा' बने सीएम शिवराज

भोपाल। उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर चलाए जाने से आमजन में बनी बुलडोजर बाबा की छवि से विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री के नाम पर मामा बुलडोजर के होर्डिंग लगाए गए हैं. युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के आरोपियों के ठिकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर के कारण अब शिवराज सिंह चौहान की छवि को बेटियों के मामा की तरह उनकी सुरक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.(bulldozer mama shivraj singh chouhan)

शहर में लगे 'बुलडोजर मामा' के होर्डिंग

भोपाल के अरेरा हिल्स क्षेत्र स्थित विधायक विश्राम गृह के एक तिराहा पर मामा बुलडोजर के होर्डिंग लगाए गए हैं, इसमें लिखा है कि बहन-बेटियों की इज्जत से जिसने किया खिलवाड़, बुलडोजर पहुंचेगा उसके द्वार. इस होर्डिंग में बेटियों की सुरक्षा का संदेश है कि बेटियों की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा. बुलडोजर से एक मकान को गिराते हुए दिखाए जाने के साथ शिवराज सिंह चौहान के चेतावनी भरे अंदाज की बड़़ी तस्वीर लगाई गई है. इसी के साथ यह होर्डिंग भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगवाया है.

श्योपुर में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर से जमींदोज किए गए मकान

श्योपुर और सिवनी, रायसेन में चला है बुलडोजर
गैंगरेप और रेप की श्योपुर और सि्वनी की दो घटनाओं में दो दिन के भीतर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर आरोपियों के ठिकानों को नष्ट किया है. श्योपुर में जहां आरोपियों के सरकारी कब्जे कर बनाए गए मकान को गिराया गया और सरकारी जमीन पर लगाई गई फसल को बुलडोजर से नष्ट किया गया है तो वहीं, सिवनी में भी कमोबेश ऐसी ही कार्रवाई आज की गई है. रायसेन, सिलवानी के खिमरिया पौड़ी गांव में होली के दिन हुए खूनी संघर्ष के मामले में भी आरोपियों के मकान दुकान को बुलडोजर से ढ़हा दिया गया है.

राम मय हुआ मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में भी अब यूपी की तर्ज पर राम-राम के नारे गूंज रहे हैं. चार राज्यों में भाजपा (Assembly Election Results 2022) को मिली जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जय श्री राम के नारे लगाए. इससे पहले सीएम भारत माता की जय के नारे लगाते हुए ही दिखाई देते थे. सीएम शिवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को अद्भुत पुरुष बताते हुए उन्हें जीत का श्रेय दिया. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने कामों को ठीक से जनता तक क्रियान्वित किया.

सीएम शिवराज का आवाहन, 2023 की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता

यूपी सहित चार राज्यों में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2023 की तैयारी में जुट जाएं. जिस तरह से यूपी में उम्मीद से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिली उस लिहाज से प्रदेश भाजपा और शिवराज राम मय दिखाई दे रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण सरकार के बजट में दिखा, जहां भगवान श्रीराम का नाम लेकर बजट की शुरुआत की गई. इसके अलावा, सिर पर भगवा रंग की पगड़ी एवं गमछा पहनकर तथा तिलक लगाकर आये एक मंत्री ने भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

हार्ड हिंदुत्व की तरफ मध्यप्रदेश बीजेपी

उत्तर प्रदेश की तरह ही इस बार प्रदेश की बीजेपी भी हार्डकोर हिंदुत्व की तरफ बढ़ रही है. अभी तक सीएम शिवराज को पोलाइट नेता माना जाता है, लेकिन योगी की जीत के बाद सीएम शिवराज भी राम-राम गा रहे हैं. एक वक्त वह था जब नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए टोपी पहनने से इंकार कर दिया था, तो वहीं भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद के दिन टोपी पहन कर बीजेपी खेमे को चौंका दिया था.
(CM Shivraj congratulates bjp on victory)

महिला अपराधों में अव्वल श्रेणी में मध्य प्रदेश

2020 में राजस्थान और यूपी के बाद मध्यप्रदेश महिलाओं से बलात्कार के मामले में 2339 के आंकड़े के साथ तीसरे नंबर पर था, लेकिन मामलों में सज़ा सिर्फ 33.8 फीसद हुई. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार राज्य में हर रोज 6 महिलाएं बलात्कार की शिकार हो रही हैं. प्रदेश में महिलाओं ने अलग-अलग अपराध से जुड़े 25640 मामले दर्ज कराए, हालांकि बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की मंशा साफ है कि वह राज्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे. एमपी में महिलाओं को पूरी सुरक्षा देना चाहते हैं, मामा अपराधियों पर बुलडोजर चलाएंगे. लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस-बीजेपी के बीच कानूनी लड़ाई की वजह से आयोग को मिलने वाली महिलाओं की शिकायतें सुनने के लिए जनवरी 2019 के बाद महिला आयोग के सदस्यों की संयुक्त बैंच तक नहीं बैठी है. आयोग में औसतन हर साल 3000 शिकायतें आती हैं. आयोग में 15000 से ज्यादा अर्जियां लंबित हैं.

अपराधियों की सख्त CM शिवराज

मध्यप्रदेश में माफिया (Mafia in MP) और बदमाशों पर सरकार की नजर टेढ़ी होते ही उनका बुरा वक्त आ गया है. शिवराज सरकार ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई जिलों में माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. जिसमें करोड़ों रुपए की करीब 2 हजार हेक्टेयर जमीन भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई है. सरकार ने इस जमीन को गरीबों के लिए आवास बनाए जाने और सार्वजनिक उपयोग में लाए जाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj singh chouhan) ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं. राज्य सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है, ताकि माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर फिर अवैध कब्जा न हो सके.

करीब 1500 भू-माफिया पर हुई कार्रवाई
राज्य में भले ही पिछले कुछ दिनों से माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन यह सिलसिला पिछले लगभग 2 साल से चल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर माफिया और अतिक्रमण (Encroachment in MP) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के साथ अपराधियों को आर्थिक रूप से भी कड़ी चोट पहुंचाई जा रही है. इस दौरान अपराध में संलिप्तता सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के साथ उसकी अवैध संपत्ति को भी छुड़ाया जा रहा है और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

मुक्त कराई गए 2 हजार हेक्टेयर भूमि
माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश भर में 2 हजार हेक्टेयर के करीब भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. मुक्त कराई गई इस भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य करीब साढ़े 8 हजार करोड़ रुपये है. इसके अलावा रेत माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 5281 केस दर्ज किए गए हैं. इनसे 25 करोड़ रुपये का रेत जब्त किया गया है और पांच हजार ट्रैक्टर-ट्राॅली, डंपर और ट्रक जब्त किए हैं.

प्रदेश के 4 बड़े शहरों में मुक्त कराई 4 हजार करोड़ की संपत्ति
माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान में प्रदेश के चार बड़े शहरों में करीब 4 हजार करोड़ की भूमि को माफिया से मुक्त कराया गया है. इसमें सबसे ज्यादा कार्रवाई इंदौर में हुईं.

  1. इंदौर में 115 माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 72 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गई, जिसका बाजार मूल्य करीब 2400 करोड़ रुपए है.
  2. जबलपुर में 89 माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर करीब 340 करोड़ रुपए कीमत की 315 हेक्टेयर भूमि माफिया से मुक्त कराई गई.
  3. ग्वालियर में 82 माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर 430 करोड़ कीमत की 430 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया गया.
  4. भोपाल में 47 माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर 250 करोड़ रुपए की कीमत के 94 प्लाॅट मुक्त कराए गए.

इन बड़े माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई
- इंदौर में दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसौदिया, श्याम दवे, पिंटू ठाकुर और मोहन अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की गई. - भोपाल में प्रदेश की सबसे विवादित रोहित गृह निर्माण हाउसिंग सोसायटी मामले में घनश्याम सिंह राजपूत, विजय श्रीवास्तव, हरीश शर्मा, कलीम पठान, डीके सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई.

- भोपाल में ईरानी डेरे के कब्जे को हटाकर 20 हजार हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया गया.

- कंप्यूटर बाबा द्वारा पहाड़ी पर किए गए कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई.

17 बदमाश जिला बदर किए गए

सरकार की तरफ से अपराधियों और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए दी गई सख्त हिदायत के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है. राजधानी भोपाल के 17 अपराधियों को जिला बदर किया गया है. भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न अपराधों में संलिप्त अपराधियों को भोपाल जिला एवं इसके समीपवर्ती जिलों की सीमाओं से निष्कासित करने और थाना हाजिरी के आदेश जारी किए हैं. इन सभी अपराधियों के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं. अपराधियों के विरूद्ध पारित निष्कासन आदेश में जिला भोपाल और उससे लगे अन्य जिलों विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ तथा होशंगाबाद की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने के आदेश दिये गये हैं.

अब गरीबों के लिए बनेंगे आवास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि माफियाओं से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाएं, साथ ही इसका उपयोग अन्य सार्वजनिक उपयोग के लिए किया जाए, ताकि यहां फिर कब्जा न हो सके. सीएम के आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा जहां हाउसिंग सोसायटी (Housing Society) के प्लाॅट पात्रों को सौंपे जाने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस पर सरकारी भवन, पार्क और वृद्धाश्रम बनाए जाने की तैयारी भी की जा रही है.

इंदौर में हुई अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई

बीते रोज ही इंदौर जिला प्रशासन ने प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शहर के कनाडिया रोड़ एरिया में की. जिसमें नगर निगम समेत अन्य विभागों के दल भी साथ रहे. कनाडिया रोड क्षेत्र में माफिया के करोड़ों के अवैध निर्माण ध्वस्त (Illegal Constructions Worth Crores of Mafia Demolished) कर दिए गए. सुबह 5 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने माफिया को यह संदेश देने की कोशिश की है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. इस कार्रवाई को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इंदौर प्रशासन को बधाई भी दी. प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को कनाडिया रोड स्थित प्रेम बंधन गार्डन पर पहुंची. यहां पर भू-माफिया सलीम पटेल, सोहराब पटेल और यूनुस पटेल ने सीलिंग की जमीन पर अवैध तरीके से सैकड़ों दुकानें बना लीं थी. जिसमें बड़ी संख्या में अवैध गुमटियां भी थी. जिन्हें किराए पर दे दिया गया था. माफिया इन गुमटियों का किराया भी वसूल करते थे. प्रशासन ने इन गुमटियों को ढहा दिया है. जिस पर सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर इंदौर जिला प्रशासन को बधाई दी है.

माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए मैं इंदौर प्रशासन को बधाई देता हूं।

मध्यप्रदेश की धरती पर गुंडे, माफियाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। इनका पूरी तरह से सफाया कर आमजन के जीवन को सुगम बनाने तक कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। https://t.co/QuQuQfl384

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 24, 2021

उज्जैन हिस्ट्रीशीटर के अवैध मकान तोड़े

उज्जैन (Ujjain) शहर के थाना महाकाल और नीलगंगा क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों (History Sheeter Gangster) के खिलाफ पुलिस और निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. दोनों फरार बदमाशों के अवैध मकानों (Illegal Construction) को ध्वस्त (Demolished) कर दिया गया है. इस दौरान आरोपियों के ठिकानों से कई जरूरी कागजात भी मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. बदमाश शहंशाह के खिलाफ 38 से अधिक और सन्नी मराठा के खिलाफ 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. सन्नी के घर से कुछ हथियार और दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

विरोध का अनोखा तरीका: जर्जर सड़क के बीच में लगाए बोर्ड, लिखा- गड्ढों वाले शहर में आपका स्वागत है

'पहले हिस्ट्रीशीटर बदमाश शहंशाह के अवैध मकान को तोड़ा गया, जिसके खिलाफ जहरीली शराब, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे 38 संगीन अपराध शामिल हैं. फिलहाल शहंशाह फरार है. वहीं दूसरी कार्रवाई नीलगंगा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश सन्नी मराठा के खिलाफ की गई. जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, जुआ-सट्टा, अवैध वसूली समेत 15 अपराध दर्ज हैं. इसकी भी तलास जारी है. सन्नी के घर से अवैध हथियार और कुछ प्रॉपर्टी संबंधित कागजात भी मिले हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.'- पल्लवी शुक्ला, सीएसपी

कोरोना की वजह से रोका गया था अभियान, अब अपराधियों की खैर नहीं

मध्य प्रदेश में एंटी माफिया अभियान काफी लंबे समय से जारी है, हालांकि कोरोना के कारण अभियान रोकना जरूर पड़ा था, लेकिन उसके बाद से दोबारा से सीएम के सख्त निर्देशों के बाद माफिया और अपराधियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर जबलपुर में भी जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर गुंडे और माफियाओं पर लगाम कसना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Mar 22, 2022, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.